13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon में छंटनी अगले साल भी रहेगी जारी, CEO Andy Jassi ने कही यह बात

Amazon के CEO Andy Jassy ने आने वाले समय में कंपनी में होने वाली छंटनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि अगले साल भी कंपनी में चल रही छंटनी जारी रहेगी.

Amazon CEO On Layoffs: देश के लगभग सभी बड़ी कंपनियों में फिलहाल कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है और. हर कंपनी अपने वर्कफाॅर्स को घटाने में लगी हुई है. अमेजन भी इस चीज में पीछे नहीं है. बता दें अमेजन पर इसी हफ्ते छंटनियों का सिलसिला शुरू हुआ है और आने वाले साल भी यह छंटनी जारी रहेगा. इस छंटनी की जानकारी खुद Amazon के CEO Andy Jassy ने दी है.

अमेजन (Amazon) के कॉरपोरेट कर्मियों की बड़े पैमाने पर छंटनी जारी रहने के बीच कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेस्सी (Andy Jassi) ने कहा है कि यह सिलसिला अगले साल भी जारी रहेगा. कर्मचारियों को भेजे संदेश में जेस्सी ने कहा- मैं बिना किसी संदेह के यह कह सकता हूं कि इस समय हमने जो निर्णय लिया है वह बहुत ही मुश्किल है.

सिएटल (Seattle) की कंपनी अमेजन बीते कुछ महीनों से अपने कारोबार के विभिन्न क्षेत्रों में लागत कम करने के प्रयास कर रही है. कंपनी में वार्षिक समीक्षा प्रक्रिया चल रही है जिसमें यह पता लगाया जाता है कि धन की बचत कहां और किस प्रकार की जा सकती है.

जेस्सी ने कहा कि इस वर्ष की समीक्षा अधिक कठिन है जिसकी वजह आर्थिक परिदृश्य और बीते कुछ वर्षों में कंपनी में तेजी से हुई भर्तियां हैं. कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को सूचित किया था कि विभिन्न केंद्रों से करीब 260 लोगों को निकाला जाएगा.

जेस्सी ने कहा कि कंपनी अभी यह तय नहीं कर पाई है कि कितनों की नौकरियां प्रभावित होने वाली हैं. हालांकि, कुछ खंडों में कटौती जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा वार्षिक समीक्षा प्रक्रिया अगले वर्ष भी जारी रहने वाली है. अमेजन के दुनियाभर में 15 लाख से अधिक कर्मचारी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें