अहमदाबाद : कोरोना महामारी के दौरान संकट की इस घड़ी में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. कल गुरुवार यानी 1 जुलाई 2021 से दुग्ध उत्पादों को बनाने वाली अमूल का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को ऐलान किया है कि अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी.
अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी. उन्होंने कहा कि अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी.
सोढ़ी ने कहा कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 फीसदी, परिवहन लागत में 30 फीसदी और ऊर्जा लागत में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसके चलते उत्पादन लागत बढ़ गई है. दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही इसकी कीमत 45 से 50 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकती है.
बता दें कि देश में दूध की कीमत आखिरी बार दिसंबर 2019 में बढ़ोतरी की गई थी, जब अमूल ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी. इसी समय मदर डेयरी ने भी कम आपूर्ति के कारण दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में केवल 3 रुपये प्रति रुपये की वृद्धि की थी.
इसके साथ ही, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान अमूल के कारोबार में बढ़ोतरी दर्ज की गई, क्योंकि इस अवधि के दौरान दुग्ध उत्पादों की खपत में भारी वृद्धि देखी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2020 में अमूल की दुग्ध सहकारी समितियों ने रोजाना करीब 255 से 260 लीटर दूध की बिक्री की है.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.