Aster DM Healthcare Dividend: हॉस्पिटल इंडस्ट्री से जुड़े एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने वित्त 2023-24 में बंपर मुनाफा कमाया है. इसके बाद, कंपनी ने शेयरधारकों की जेब भरने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने द्वारा 118 रुपये के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा कंपनी के द्वारा की गयी है. 12 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड की बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने स्पेशल डिविडेड की रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2024 तय की गयी है. डिविडेंड का लाभ केवल उन शेयरधारों को मिलेगा, जिनका नाम 23 अप्रैल तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.
30 दिनों में होगा डिविडेंट का भुगतान
एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने घोषणा की है कि शेयरधारकों को 30 दिनों के अंदर स्पेशल डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि स्पेशल डिविडेंड GCC (Gulf Cooperation Council) के बिजेनस की बिक्री से प्राप्त आय और कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली मैटेरियल सब्सिडियरी Affinity Holdings Pvt Ltd की ओर से कंपनी को जारी किए गए रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के रिडेंप्शन के कारण दिया जा रहा है.
Also Read: Tata Group की इस कंपनी ने साल में कमाया बंपर मुनाफा, अब निवेशकों को देगी तगड़ा डिविडेंड
कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस
एस्टर डीएम हेल्थकेयर का स्टॉक आखिरी कारोबारी दिन 12 अप्रैल को 2.47 प्रतिशत यानी 11.75 रुपये की तेजी के साथ 487 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 6.75 प्रतिशत का बेहतर रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में 17.87 प्रतिशत और छहमाही आधार पर 44.85 प्रतिशत का रिटर्न कंपनी ने निवेशकों को दिया है. सालाना आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 95.54 प्रतिशत का लाभ दिया है. एक साल पहले 13 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 249.05 रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.