15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aviation Sector News: नये साल में सुधार की उड़ान की तैयारी, एयरलाइंस की विस्तार योजना पर रहेगी नजर

एयर इंडिया की इस साल के लिए अपने परिचालन के विस्तार और समेकन की योजना है. इंडिगो बड़े विमानों पर ध्यान दे रही है और जेट एयरवेज भी नये सिरे से कदम बढ़ाने के लिए तैयार है. ऐसे में एयरलाइंस की समग्र लाभप्रदता विमानन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Aviation Sector News: घरेलू हवाई यात्री यातायात में तेज बढ़ोतरी और एयरलाइंस की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के साथ देश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र मजबूती से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, सुधार की इस राह पर कोविड महामारी को लेकर व्याप्त आशंकाओं और भू-राजनीतिक तनाव के चलते वर्ष 2023 में बाधाएं भी आ सकती हैं.

एयर इंडिया की इस साल के लिए अपने परिचालन के विस्तार और समेकन की योजना है. इंडिगो बड़े विमानों पर ध्यान दे रही है और जेट एयरवेज भी नये सिरे से कदम बढ़ाने के लिए तैयार है. ऐसे में एयरलाइंस की समग्र लाभप्रदता विमानन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से घरेलू यात्रियों की संख्या रोजाना चार लाख से अधिक है.

Also Read: Air India के पुराने विमान हो जाएंगे नये जैसे, खर्च होंगे 40 करोड़ डॉलर

विमानन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण विमान के पुर्जों की कमी हो गई है और विमान की आपूर्ति में देरी हो रही है. साथ ही वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी भी चिंता का विषय है.

टाटा समूह के घाटे में चल रही एयर इंडिया पर नियंत्रण करने से लेकर आकाश एयर का संचालन शुरू होने तक वर्ष 2022 कई प्रमुख विमानन गतिविधियों के लिए याद किया जाएगा. हालांकि, जेट एयरवेज का भविष्य अभी अनिश्चित बना हुआ है. इस दौरान सरकार की ईसीएलजीएस (आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना) से किफायती विमानन कंपनियों स्पाइसजेट और गो फर्स्ट को जरूर राहत मिली.

Also Read: Jet Airways में उथल-पुथल! दो वरिष्ठ अधिकारियों, कुछ पायलट, चालक दल के सदस्यों का इस्तीफा

विमानन क्षेत्र में यात्रियों और विमानों की संख्या बढ़ने के साथ ही हवाई अड्डों की संख्या भी बढ़ रही है. गोवा और अरुणाचल प्रदेश में हाल में नये हवाई अड्डों के उद्घाटन हुए. देश में इस समय परिचालन में शामिल 146 हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम हैं. सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में इस आंकड़े को 200 तक पहुंचाना है.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी सप्ताह एक साक्षात्कार में कहा, मेरा मानना है कि नागर विमानन क्षेत्र में सुधार हुआ है और आर्थिक भाषा में कहें तो सुधार ‘वी’ आकार में हुआ है. वी-आकार का बेहद मजबूत सुधार… मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत में यह वृद्धि जारी रहेगी.

Also Read: Akasa Air Data Breach: आकाश एयर के डेटा में लगी सेंध, कुछ सूचनाएं हुईं उजागर

विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ‘थॉट्स’ के संस्थापक अमेय जोशी ने कहा कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और किसी को नहीं पता है कि आगे क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगले साल विमानन क्षेत्र में कई बड़ी घटनाएं होंगी, जिनमें एयर इंडिया द्वारा दिया जाने वाला विमानों का ठेका प्रमुख घटना है.

विमानन सलाहकार फर्म मार्टिन कंसल्टेंसी एलएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क मार्टिन ने कहा है कि इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय योजनाएं महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन उसे पूंजी जुटाने और अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को अच्छी तरह से वित्त पोषित करने की दिशा में काम करना चाहिए.

Also Read: IndiGo के विमानों में होंगे तीन निकास द्वार, प्लेन से सिर्फ 7 मिनट में उतर जाएंगे यात्री

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें