20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Axis Bank ने अपने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में किया बदलाव, सीनियर सिटिजंस को सबसे ज्यादा फायदा

प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर एक्सिस बैंक के अपने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है. यह बदलाव लागू कर दिए गए हैं. इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव के बाद सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटिजंस को होने वाला है.

Axis Bank Revised Bulk FD Interest Rates: प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर Axis बैंक ने हाल ही में होने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव कर दिया है. बता दें जेनेरल पब्लिक के लिए यह इंटरेस्ट रेट्स 3.75 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक है जबकि, सीनियर सिटिजंस के लिए यह इंटरेस्ट रेट्स 3.75 प्रतिशत से लेकर 7.95 प्रतिशत तक है. बैंक के तरफ से किये गए इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटिजंस को ही हुआ है. ये रेट्स मुद्रास्फीति को मात देने वाली हैं जो वर्तमान में अक्टूबर में 6.77% पर हैं. जानकारी के लिए बता दें बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट की रेंज 5 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये या फिर उससे अधिक है. चलिए नये इंटरेस्ट रेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

General Public

जनरल पब्लिक की अगर बात करें तो अब Axis बैंक 24.75 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 प्रतिशत से लेकर 4.60 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है. वहीं 5 करोड़ से लेकर 24.75 रुपये तक के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट्स सबसे कम और 25 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये और सबसे अधिक हैं. बता दें Axis बैंक इस समय 5 करोड़ रुपये से लेकर 24.75 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.65 प्रतिशत से लेकर 7.15 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट्स दे रहा है. बैंक 7.15 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट्स 1 साल से लेकर 1 साल 5 दिन की अवधी के लिए दे रहा है. 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेट्स 4.65 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत के बीच है. बता दें 7.20 प्रतिशत की ब्याज दरें 1 साल 5 दिन से कम समय पर दिया जाता है. जानकारी के लिए बता दें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है. बैंक 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट दे रहा है.

Senior Citizens

वृद्ध नागरिकों की बात करें तो बैंक सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स उन्ही को मुहैय्या करार रहा है. 25 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ और उससे अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95 प्रतिशत का इंटरेस्ट दिया जा रहा है. यह इंटरेस्ट रेट्स 1 साल के लिए हैं वहीं, 1 साल 5 दिन से लेकर 18 महीनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.90 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है. 25 करोड़ रुपये से 50 रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट को छोड़कर, इंटरेस्ट रेट्स 5.50% से शुरू होकर अधिकतम 7.95% तक होती हैं. जबकि, 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेट्स 4.65 प्रतिशत से 7.95 तक हैं. 24.75 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 3.75 प्रतिशत से लेकर 5.35 प्रतिशत के बीच है. बता दें, 5 करोड़ रुपये से लेकर 24.75 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर, एक सीनियर सिटीजन 4.65 प्रतिशत से लेकर 7.90 प्रतिशत तक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें