26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Axis Max Life का आ गया स्मार्ट टर्म प्लान प्लस, प्रीमियम का 200% तक तगड़ा रिटर्न

Axis Max Life Insurance: एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान प्लस एक किफायती जीवन बीमा योजना है. यह 200% तक प्रीमियम रिटर्न देती है. इसकी खासियत है कि यह महिला-केंद्रित लाभ और संपूर्ण जीवन कवरेज प्रदान करती है.

Axis Max Life Insurance: एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान प्लस एक बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि महिला केंद्रित लाभ और विशेष छूट देकर इसे और अधिक किफायती बनाता है. अगर आप एक व्यापक, किफायती और लाभकारी जीवन बीमा योजना की तलाश में हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतरी विकल्प हो सकता है. आइए, इसकी खासियत के बारे में जानते हैं.

क्या है एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान प्लस

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान प्लस लॉन्च किया है, जो एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत शुद्ध-जोखिम जीवन बीमा योजना है. यह योजना विभिन्न जीवन चरणों को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार कवरेज प्रदान करती है.

एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान प्लस की खासियत

  • प्रीमियम का 200% रिटर्न: विशेष निकास मूल्य के रूप में कुल प्रीमियम का 200% तक वापस भुगतान
  • मातृत्व कवर लाभ: गर्भावस्था की जटिलताओं से सुरक्षा और नवजात शिशु के जन्मजात विसंगतियों के लिए कवरेज
  • लाइफलाइन प्लस लाभ: पति या पत्नी की मौत के मामले में बेस सम एश्योर्ड के 50% या 50 लाख रुपये (जो भी कम हो) तक कवरेज बढ़ाने की सुविधा
  • महिला पॉलिसीधारकों के लिए छूट: पुरुषों की तुलना में 15% कम प्रीमियम
  • वेतनभोगी महिलाओं के लिए अतिरिक्त छूट: पहले वर्ष के प्रीमियम पर 15% अतिरिक्त छूट, जिससे कुल छूट 27.75% तक हो सकती है.

एक्सिस मैक्स लाइफ स्मार्ट टर्म प्लान का विकल्प

  • रीबैलेंसिंग कवर: ऑटो रीबैलेंस सुविधा के साथ लाइफ कवर और एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट
  • प्रीमियम की वापसी, अर्ली ROP प्लस, स्मार्ट कवर, संपूर्ण जीवन कवर जैसे अनूठे वैरिएंट
  • विशेष निकास मूल्य: 30वें पॉलिसी वर्ष से भुगतान किए गए कुल प्रीमियम (जीएसटी को छोड़कर) का 200% तक रिफंड
  • संपूर्ण जीवन कवर: 100 वर्ष की आयु तक कवरेज
  • आय सुरक्षा कवर: मृत्यु की स्थिति में मासिक आय भुगतान का विकल्प
  • वेतनभोगी पेशेवरों के लिए 15% छूट: पहले साल के प्रीमियम पर छूट
  • इनबिल्ट कवर निरंतरता लाभ: 12 महीने तक प्रीमियम स्थगित करने का विकल्प

एक्सिस मैक्स लाइफ का उद्देश्य

प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि टर्म इंश्योरेंस की जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन भारत में अभी भी इसकी पहुंच सीमित है. सस्ती और सुलभ सुरक्षा प्रदान करके आर्थिक रूप से सुरक्षित भारत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएसएल) और एक्सिस बैंक लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है. यह एजेंसी और थर्ड-पार्टी वितरण भागीदारों के माध्यम से लाइफ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करता है. वित्त वर्ष 2023-24 में 29,529 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम हासिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: एशियन पेंट्स ने तीसरी तिमाही में 23.5% गिरावट के साथ शुद्ध लाभ ₹1,128.43 करोड़ दर्ज किया

इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट

इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट कंटार के सहयोग से एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस द्वारा किया गया एक वित्तीय अध्ययन है. यह शहरी भारत में वित्तीय तैयारी को मापता है. पिछले 6 वर्षों में भारत की सुरक्षा यात्रा को ट्रैक किया गया है, जिससे देश की बढ़ती वित्तीय तैयारियों का संकेत मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Indian Railways News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! इन ट्रेनों से आप नहीं पाएंगे सफर, भारतीय रेलवे ने कर दिया रद्द

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें