22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Bharat Yojana: क्या प्राइवेट नौकरी करने वाले भी बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड? जानें पूरी बात

Ayushman Bharat Yojana: सरकार के द्वारा साल 2018 में जरुरतमंदों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गयी थी. योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. कई प्राइवेट नौकरी करने वालों के मन में ये सवाल है कि क्या वो भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं?

Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार के द्वारा जरुरतमंदों को अच्छा और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गयी है. इसके तहत, लाभुकों को पांच लाख का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा 23 सितंबर 2018 को लॉच किया गया था. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले. इसके लिए सरकार के द्वारा आवेदन के प्रोसेस को काफी आसान कर दिया गया है. योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. कई प्राइवेट नौकरी करने वालों के मन में ये सवाल है कि क्या वो भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं? उन्हें भी मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकता है? आइये जानते हैं डिटेल.

किसे मिल सकता है योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. साथ ही, संगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूरी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, निराश्रित या फिर आदिवासी, दिव्यांग आदि भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको http://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा. यहां दिये गए बेनिफिशियरी विकल्प पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें.

Also Read: मई के महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर निपटा लें काम

प्राइवेट नौकरी वालों के लिए क्या है नियम

अगर आप प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं और आपके सैलरी से कुछ हिस्सा कटकर EPFO में जमा होता है या आपका ईएसआईसी कार्ड है तो आप आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं, आप अगर किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जहां पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा नहीं है तो आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हो सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें