20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Card App: आयुष्मान योजना का तीसरा फेज शुरू, अब केवल मोबाइल पर मिल सकता है 5 लाख का बीमा, जानें कैसे

Ayushman Card App: सरकार के द्वारा तीसरे चरण में कार्ड बनना के प्रोसेस को काफी आसान कर दिया गया है. इसके लिए लाभुक खुद से मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड एप के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं. लाभुकों को किसी भी तरह के परेशानी से बचाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड दिया गया है.

Ayushman Card App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए महत्वकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गयी है. इस योजना का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया है. सरकार के द्वारा तीसरे चरण में कार्ड बनना के प्रोसेस को काफी आसान कर दिया गया है. इसके लिए लाभुक खुद से मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड एप के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं. बड़ी बात ये है कि लाभुकों को किसी भी तरह के परेशानी से बचाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड दिया गया है. इसमें लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए OTP, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन विकल्प हैं. इस पर रजिस्ट्रेशन घर बैठे मोबाइल से करा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड एप को किसी भी मोबाइल पर गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं.

आधार कार्ड से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एप में मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करें. इसके बाद, आप ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें. कार्ड बनाने के लिए आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है. इसके बाद सरकार के द्वारा आपके द्वारा भेजा गया रिक्वेस्ट वेरिफाई किया जाएगा. इसके आधार पर आपका नाम आयुष्मान से जोड़ दिया जाएगा. हालांकि, आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले सरकार की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना चाहिए की आप योजना में शामिल होने के पात्र है या नहीं है.

Also Read: Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत कार्ड से अस्पताल में नहीं हो रहा इलाज, तुरंत करें ये काम, मुश्किल होगी आसान

कौन-कौन सी बीमारियां होंगी कवर

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत लगभग हर तरह की बीमारियों को कवर किया जाता है. इसमें कार्ड बनने से पहले की पुरानी बीमारी का भी इलाज कराया जा सकता है. साथ ही, बीमारी के कारण एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च को भी कवर किया जाता है. योजना के तहत मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज, ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च, आदि को कवर किया जाता है. योजना की पात्रता की जांच करने के लिए 14555 पर काल कर सकते हैं. इसके अलावा, pmjay.gov.in पर भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं. अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं.

Also Read: Ayushman Bharat Scheme: जम्मू-कश्मीर की जनता को फ्री इलाज वाला ‘मोदी गिफ्ट’, प्रधानमंत्री ने कहा- बीमारी गरीब को और गरीब बनाती है इसलिए…

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य है गरीब और जरूरतमंद वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करना. यह योजना वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा 2018 के बजट में घोषित की गई थी. इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उपक्रम में देशभर में गरीब और जरूरतमंद वर्गों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा भत्ता की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना में केवल विश्वसनीय और निदानशील चिकित्सा अस्पतालों को (Empanelled Hospitals) जोड़ा जाता है. इसके तहत, लाभार्थी को विभिन्न तरह की चिकित्सा सेवाएं जैसे बच्चों की चिकित्सा, मां का स्वास्थ्य, जनरल चिकित्सा, अस्थि तंत्र चिकित्सा, विशेषज्ञ चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी आदि का लाभ प्रदान किया जाता है. यह योजना भारत सरकार की निगमित बीमा कंपनियों के माध्यम से चलाई जाती है, जो योजना के लाभार्थियों की चिकित्सा खर्चों को सहायता करती हैं. यह योजना भारत सरकार का प्रयास है ताकि गरीब और जरूरतमंद वर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ हो सके और उनके स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सके.

Also Read: Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान भारत योजना में अब बोनमैरो इम्प्लांट भी, 365 नये प्रोसीजर जोड़े गये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें