Bajaj Finance Laon: बजाज फाइनेंस से ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम सेलोन लेने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. वह यह कि अब आप इन दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बजाज फाइनेंस से फटाफट लोन उठा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से कर्ज की मंजूरी और वितरण करने पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2023 में इस पर पाबंदी लगा दी थी.
आरबीआई ने क्यों लगाई थी रोक
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को बजाज फाइनेंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से लोन देने और उसके वितरण पर लगी पाबंदी हटा दी है. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को रोक लगा दिया था. यह प्रतिबंध डिजिटल लोन गाइडलाइन्स के मौजूदा नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था.
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का प्राइस
कारोबारियों के लिए फिर से लोन देगी बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, आरबीआई ने 2 मई 2024 को लेटर जारी करके कंपनी की ओर से उठाए गए सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा ईएमआई कार्ड पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी. बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों कारोबारी क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी. कंपनी ने कहा कि बजाज फाइनेंस नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर खरीदना है सोना तो जल्दी करें, भागने लगा है दाम
3 मई को बजाज फाइनेंस शेयरों में आई तेजी
आरबीआई की ओर से यह प्रतिबंध हटाए जाने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस के शेयर जोरदार उछाल देखा जा रहा है. गुरुवार को बजाज फाइनेंस के शेयर 28 रुपये गिरकर 6,895 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे, लेकिन शुक्रवार को इसके शेयर 6.19 फीसदी की बढ़त के साथ 7,308.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. इस शेयर ने एक साल के दौरान निवेशकों को 18.26 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 सप्ताह का सबसे हाई लेवल 8,192 रुपये है.
Stock Market: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.