केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार व संयुक्त सचिव पीयूष सिंह ने बड़कागांव स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का दौरा किया. ऊर्जा सचिव ने कहा कि हमें बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करनी होगी. बानादाग रेलवे साइडिंग से हजारीबाग रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन को डबल किया जायेगा. एनटीपीसी और रेलवे विभाग मिलकर जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवायें. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला प्रशासन को कोयला खनन क्षेत्र में जमीन संबंधी समस्या का शीघ्र निपटारा करना होगा. जो भी रुकावट है, उसे दूर करें. केंद्रीय परियोजना को समय पर पूरा करायें.
रेलवे साइडिंग का किया निरीक्षण
दोनों अधिकारियों ने बानादाग रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. यहां से रेलवे रैक द्वारा देशभर के थर्मल पावर प्लांट में कोयला की सप्लाई की जा रही है. निरीक्षण के दौरान सचिव ने विकास कार्यों का जायजा लिया. पकरी बरवाडीह कोल माइंस में महिला डंपर ड्राइवरों से मुलाकात की और उनके कार्यों के बारे में जाना. ऊर्जा सचिव ने महिला डंपर ड्राइवरों के बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब समाज के लिए उदाहरण हैं.
एनटीपीसी के ये अधिकारी थे मौजूद
माइंस के निरीक्षण के बाद वे पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सिकरी कार्यालय पहुंचे. एनटीपीसी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण कर परिसर का जायजा लिया. मौके पर एनटीपीसी के डायरेक्टर कमर्शियल चंदन कुमार मंडल, डायरेक्टर प्रोजेक्ट उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, क्षेत्रीय निदेशक पार्था मजूमदार के अलावा पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक शिवम श्रीवास्तव एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ विद्या भूषण समेत कई अधिकारी जिला और प्रखंड के उपस्थित थे.
Also Read: कोयला मंत्रालय के डायरेक्टर का पकरी बरवाडीह कोल परियोजना दौरा, बोले- भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाना जरूरीDisclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.