20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday: 2025 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की सूची

Bank Holiday: साल 2025 के सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा हो चुकी है. आइए जानते हैं कि नए साल में कितनी छुट्टियां मिलेंगी और ये किन-किन दिनों पर पड़ेंगी

Bank Holiday: साल 2025 के सार्वजनिक अवकाशों की घोषणा हो चुकी है. आइए जानते हैं कि नए साल में कितनी छुट्टियां मिलेंगी और ये किन-किन दिनों पर पड़ेंगी.

भारत में बैंक अवकाशों की जानकारी रखना आपके वित्तीय लेन-देन और बैंक से जुड़े कामों की योजना बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कार्यरत हैं जैसे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), और लघु वित्त बैंक (SFB).

बैंक अवकाशों को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है:

  1. राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित छुट्टियां): ये पूरे देश में समान रूप से मान्य होती हैं.
  2. सरकारी अवकाश: इनमें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां शामिल हैं. राज्य सरकार की छुट्टियां राज्य विशेष पर निर्भर करती हैं जबकि केंद्र सरकार की छुट्टियां पूरे देश में लागू होती हैं.

इसके अतिरिक्त भारतीय बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं.

यहां 2025 के लिए भारत में बैंक अवकाश की पूरी सूची दी गई है. 

छुट्टी
तारीख
नए साल का दिन01 जनवरी 2025
गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती06 जनवरी 2025
स्वामी विवेकानंद जयंती12 जनवरी 2025
मकर संक्रांति / पोंगल14 जनवरी 2025
मोहम्मद हज़रत अली/लुई-नगाई-नी का जन्मदिन14 जनवरी 2025
गणतंत्र दिवस26 जनवरी 2025
बसंत पंचमी02 फरवरी 2025
गुरु रविदास जी जयंती12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि26 फरवरी 2025
होली14 मार्च 2025
बैंक खातों का वार्षिक समापन01 अप्रैल 2025
बाबू जगजीवन राम की जयंती05 अप्रैल 2025
महावीर जयंती10 अप्रैल 2025
तमिल नव वर्ष14 अप्रैल 2025
गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन07 मई 2025
ईद-उल-जुहा (बकरीद)07 जून 2025
बुद्ध पूर्णिमा12 मई 2025
श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस10 जून 2025
रथ यात्रा27 जून 2025
मुहर्रम06 जुलाई 2025
रक्षाबंधन09 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त 2025
जन्माष्टमी (वैष्णव)15 अगस्त 2025
श्रीमंत शंकरदेव तिथि25 अगस्त 2025
विनयगर चतुर्थी26 अगस्त 2025
थिरुवोणम05 सितंबर 2025
बैंक खातों का अर्ध-वार्षिक समापन01 अक्टूबर 2025
महात्मा गांधी का जन्मदिन02 अक्टूबर 2025
दशहरा02 अक्टूबर 2025
दिवाली20 अक्टूबर 2025
गोवर्धन पूजा22 अक्टूबर 2025
छठ पूजा28 अक्टूबर 2025
गुरु नानक जयंती05 नवंबर 2025
क्रिसमस का दिन25 दिसंबर 2025

बैंक से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: साल 2025 के लिए जारी हो गई सार्वजनिक अवकाशों की सूची, जानें कितने दिन रहेंगी छुट्टियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें