15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays in December 2021: दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम हो तो देख लें ये लिस्‍ट

Bank Holidays in December 2021: आरबीआई की द्वारा छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई हर महीने छुट्टियों की लिस्ट का कैलेंडर देता है. दिसंबर में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in December 2021 : यदि आपको बैंक में काम है और वो भी दिसंबर के महीने में तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां, अगले महीने कई दिन ऐसे रहें जब बैंक में ताला लटका नजर आएगा. यानी बैंक बंद रहेंगे. सभी प्रमुख प्रइवेट और सार्वजनिक बैंक दिसंबर 2021 के महीने में त्योहारों और अन्य अनिवार्य कार्यों की वजह से बंद रहेंगे. इसलिए आप छुट्टी की लिस्‍ट पर नजर डालकर बैंक का रुख करें. ऐसा ना हो कि आप किसी जरूरी काम से बैंक जाएं और वहां ताला लटका रहे.

हालांकि ऐसा है कि छुट्टियां राज्‍यों के अनुसार दिये जाते हैं. इसके मुताबिक अगले महीने पूरे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें सप्ताहांत की छुट्टी भी शामिल है. आपको बता दें कि हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. कुछ छुट्टियां लोकल है इसलिए जिस राज्य में यह त्योहार मनाया जाता है, केवल वहीं बैंक बंद को बंद रखा जाता है. आइए बैंकों में होने वाली छुट्टी पर नजर डाल लेते हैं…

-3 दिसंबर को फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यानी यहां छुट्टी रहेगी.

-5 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)

-11 दिसंबर – शनिवार (Second Saturday of the month)

-12 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)

-18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.

19 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)

24 दिसंबर – क्रिसमस का त्योहार के लिए 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. (banks closed in Aizawl)

Also Read: किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त जल्दी ही किसानों के खाते में आयेगी, लिस्ट में अपना नाम चेक किया क्या?

-25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकि सभी जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यहां बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)

27 दिसंबर– क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल के बैंक बंद. (banks closed in Aizawl)

30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. (banks closed in Shillong)

31 दिसंबर – न्यू ईयर इवनिंग के मौके पर आइजोल में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा (Banks closed in Aizawl)

नोट : आरबीआई की द्वारा छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई हर महीने छुट्टियों की लिस्ट का कैलेंडर देता है. इस लिस्‍ट को देखकर ही लोग अपने बैंकिंग कामकाज के लिए प्लान तैयार करते हैं. यहां खास तौर पर बता दें ये छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें