Bank Holidays April 2022 : दो दिन बाद से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है. ऐसे में यदि आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है तो इसे इन दो दिनों में ही कर लें. क्योंकि अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आज अपना बैंकों से संबंधित जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें. यहां एक नजर डालते हैं अप्रैल महीने में पड़ने वाले बैंकों की छुट्टियों पर…
1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग (आइजोल, चंडीगढ़, शिलॉन्ग, शिमला में खुले रहेंगे बैंक) की वजह से कामकाज नहीं होगा.
2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद)
3 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है जो साप्ताहिक छुट्टी है.
4 अप्रैल को सरहुल रांची में बैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस है, हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार पड़ा रहा है बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल को रविवार है बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू (शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)
15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू (जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)
16 अप्रैल को बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
17 अप्रैल रविवार है बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश.
21 अप्रैल को गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद रहेंगे)
23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेगा.
24 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है, बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी.
29 अप्रैल को शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)
RBI द्वारा बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. यानी 15 दिन बैंकों के कामकाज प्रभावित रहेंगे. हालांकि, यहां बता दें कि ये छुट्टियां देश के प्रत्येक राज्य के हर शहर के बैंकों में एक साथ नहीं होगी, बल्कि आरबीआई द्वारा जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों और शहरों के आधार पर होती है. इसलिए 15 दिन एक साथ पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे.
Posted By : Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.