Bank Holidays in June 2023: मई का महीना समाप्त होने वाला है. कुछ दिनों के बाद हम नये महीने जून में प्रवेश कर जाएंगे. इसलिए यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो अगले महीने की छुट्टी के बारे में जाने लें. जी हां…बैंकों की छुट्टी की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी की जाती है जिसके अनुसार जून 2023 में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है. आरबीआई के अनुसार हर बैंक में साप्ताहिक छुट्टी होती है. साथ ही दूसरे और चौथे शानिवार को बैंक बंद रहते हैं. यह छुट्टी पूरे देश में मान्य होती है. तो आइए आपको बताते हैं कि जून के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. तो जान लें कि जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी इन दिनों बैंक में सभी तरह के काम नहीं होंगे.
-4 जून 2023 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
-10 जून 2023 को दूसरे शानिवार की छुट्टी
-11 जून 2023 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
-15 जून 2023 को वीरवार, राजा संक्रांति के दिन (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
Also Read: Rs 2000 Note: जन धन खाताधारक दो हजार रुपये के कितने नोट जमा करा सकते हैं और कैसे?
-18 जून 2023 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
-20 जून 2023 को शानिवार, रथ यात्रा की छुट्टी (इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
-24 जून 2023 को बुधवार, महीने की चौथा शानिवार
-25 जून 2023 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
-26 जून 2023 को सोमवार, खर्ची पूजा की छुट्टी (इस दिन त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद)
-28 जून 2023 को बुधवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक रहेंहे बंद)
-29 जून 2023 को वीरवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन देशभर में बैंक में रहेंगे)
-30 जून 2023 को शुक्रवार, रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन मिजोरम औप ओडिशा में बैंक रहेंगे बंद
उल्लेखनीय है कि जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं तो अपने कामों को उसी हिसाब से सेट कर लें. यदि आपको दो हजार के नोट को बदलवाने का टेंशन है तो 30 सिंतबर आखिरी तारीख है. वहीं अगर आप जून के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ऊपर की लिस्ट पर जरूर ध्यान दें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.