20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saturday Bank Holiday : अप्रैल 2023 के आखिरी शनिवार 29 तारीख को बैंक खुलेंगे या नहीं? जानें पूरी डिटेल

आरबीआई के निर्देशानुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. अप्रैल का महीना शनिवार को ही शुरू हुआ था. अब महीने के आखिर मे शनिवार आने वाला है.

Bank Holiday April 2023 : साल 2023 का अप्रैल महीना समाप्त होने के कगार पर है. सभी लोग अपनी घर-गृहस्थी के कामकाज को पूरा करने में लगे हैं. लोगों में आपाधापी मची रहती है. इसी आपाधापी में कई लोगों के बैंक के काम भी अधूरे रह जाते हैं. जल्दबाजी में किसी को पता ही नहीं चलता कि बैंक किस दिन खुले रहेंगे और किस दिन नहीं. सबसे बड़ी बात यह है कि शनिवार को बैंक को खुले और बंद होने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है.

महीने के पांचवें शनिवार को बैंक बंद नहीं रहते

आम तौर पर, लोग यह मानकर चलते हैं कि महीने के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि एक महीने में पांच शनिवार भी पड़ जाता है. हालांकि, आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के निर्देशानुसार, प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. लेकिन, आम नागरिक यह नहीं जानते कि महीने के आखिर में पड़ने वाले पांचवें शनिवार को बैंक बंद नहीं रहते.

अप्रैल के आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे

अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या अप्रैल, 2023 के आखिरी सप्ताह में आखिरी शनिवार को देश के बैंक बंद रहेंगे? तो इसका जवाब यही होगा कि नहीं. अब आप पूछेंगे कि क्यों नहीं. इसका जवाब यही होगा कि अप्रैल का महीना शनिवार को ही शुरू हुआ था यानी 1 अप्रैल, 2023 जिस दिन को पड़ा वह शनिवार ही था. अब आरबीआई के निर्देश के अनुसार, अप्रैल महीने में दूसरा शनिवार 8 तारीख को था. इसके बाद तीसरा शनिवार 15 तारीख को और चौथा शनिवार 22 तारीख को था. अब जो महीने के आखिर मे शनिवार आने वाला है, अप्रैल का पांचवां शनिवार है.

Also Read: Bank holidays in April 2023: अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

29 अप्रैल को बैंक नहीं रहेगा बंद

अब आपको बताते चलें कि आरबीआई के निर्देशानुसार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लेकिन किसी महीने में जब पांचवां शनिवार पड़ जाता है, तो बैंक बंद नहीं रहते. अब अप्रैल, 2023 में महीने का आखिरी शनिवार 29 तारीख को है. इसका मतलब यह है कि इस आखिरी और पांचवें शनिवार को बैंक बंद नहीं रहेगा. इसलिाए, अप्रैल 2023 के आखिरी शनिवार को भी बैंकों में कामकाज जारी रहेंगे और लोग आपाधापी में भी अपने बैंक का काम आसानी से कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें