13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में होली के अलावा 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, एक क्लिक में देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…?

मार्च शुरू हो गया है और यह वित्त वर्ष 2019-20 आखिरी महीना भी है. इसलिए बैंकों को तेजी के साथ ईयर एंडिंग का काम निपटाना होता है, लेकिन इस साल के मार्च महीने के बाकी दिनों में करीब-करीब 11 दिन बैंक बंद रहेंगे.

नयी दिल्ली : मार्च शुरू हो गया है और यह वित्त वर्ष 2019-20 आखिरी महीना भी है. इसलिए बैंकों को तेजी के साथ ईयर एंडिंग का काम निपटाना होता है, लेकिन इस साल के मार्च महीने के बाकी दिनों में करीब-करीब 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको अपने बैंक का काम निपटाना है, तो आपको सचेत रहना पड़ेगा. गौर करेंगे, तो रविवार के अवकाश से शुरू होने वाला मार्च का महीना अवकाश से ही समाप्त भी होगा.

सालाना कैलेंडर के अनुसार, एक मार्च को रविवार था, जो बीत गया. अब छह मार्च को मिजोरम में छप्पर कूट का अवकाश है. फिर आठ मार्च को रविवार है. नौ और 10 तारीख को होली है, लेकिन इसके एक दिन पहले और एक दिन बाद भी बैंकों में अवकाश जैसा माहौल रह सकता है, क्योंकि आठ मार्च के रविवार से पहले सात मार्च को शनिवार है, तो बैंकों के ज्यादातर स्टाफ लगातार पांच दिन के अवकाश का लुत्फ उठाने के लिए शनिवार सात मार्च और सोमवार यानी 11 मार्च को छुट्टी ले भी सकते हैं.

हालांकि, वेतन वृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारियों के संगठन ने तीन दिवसीय हड़ताल को वापस ले लिया है. बैंक कर्मचारियों ने 11 से 13 मार्च तक तीन दिनों की हड़ताल का आह्वान किया हुआ था, लेकिन यह हड़ताल वापस लेने के बाद इस महीने में बैंक 18 दिन की बजाय करीब एक पखवाड़ा भर ही बंद रहेंगे. वैसे कायदे से देखेंगे, तो आधिकारिक तौर पर यह अवकाश 13 का ही बनता है, जिसमें एक मार्च का रविवार बीत गया. फिर भी अभी करीब 12 दिन का आधिकारिक अवकाश बाकी है. अगर आपको अपना काम निपटाना है, तो अभी ही निपटा लें.

छुट्टियों की लिस्ट

1 मार्च : रविवार

6 मार्च : छप्पर कुट (मिजोरम)

8 मार्च : रविवार

9 मार्च : होलिका दहन

10 मार्च : होली

11 मार्च : होली (बिहार)

14 मार्च : दूसरा शनिवार

15 मार्च : रविवार

22 मार्च : रविवार

25 मार्च : गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नववर्ष

27 मार्च : सरहुल (जम्मू-कश्मीर और झारखंड)

28 मार्च : चौथा शनिवार

29 मार्च : रविवार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें