25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharti Hexacom IPO: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल

Bharti Hexacom IPO: करीब 11 वर्षों के इंतजार के बाद, Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ बाजार में आने वाला है. भारती एयरटेल लिमिटेड की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ लाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है.

Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 7

Bharti Hexacom IPO: करीब 11 वर्षों के इंतजार के बाद, Bharti Airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ बाजार में आने वाला है. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल लिमिटेड की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ लाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इसके 2024 के पहले महीने में लिस्ट होने की बात कही जा रही है.

Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 8

अभी से पहले साल 2012 में Bharti Airtel के भारती इंफ्राटेल का आईपीओ बाजार में आया था. वर्तमान में इसे इंडस टावर्स के नाम से जाना जाता है. समझा जा रहा है कि ये आईपीओ भारती समूह के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 9

सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारती हेक्साकॉम का मूल्यांकन ₹20,000 करोड़ होगा और लिस्टिंग प्रक्रिया 2024 की शुरुआत में समाप्त हो जाएगी. भारती एयरटेल द्वारा आईपीओ प्रक्रिया शुरू करने के लिए निवेश बैंकर एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैप, IIFL और ICICI Securities को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है.

Also Read: Tata Technologies IPO: टाटा में पैसा लगाने की मची होड़, Tata Motors के शेयरधारकों की मौज मिलेगा ये खास मौका
Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 10

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, भारती एयरटेल की भारती हेक्साकॉम में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, भारत सरकार के पास टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के माध्यम से शेष 30% हिस्सेदारी है. IPO का उद्देश्य TCIL को आंशिक या पूर्ण निकास प्रदान करना है.

Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 11

बताया जा रहा है कि टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी को आईपीओ के जरिए बेचकर सरकार का 10 हजार करोड़ कमाने का प्लान है. हालांकि, इस बारे में अभी कंपनी की तरफ के आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Undefined
Bharti hexacom ipo: 11 सालों का इंतजार खत्म! जल्द आएगा bharti airtel की सब्सिडियरी का आईपीओ, अभी जानें डिटेल 12

भारती हेक्साकॉम दूरसंचार के लिए उत्तर पूर्व सर्कल और राजस्थानी बाजारों में काम करती है. राजस्थान और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में, कंपनी सबसे व्यापक मोबाइल फोन सेवाएं प्रदान करती है. इसके अतिरिक्त, कंपनी भारत के राजस्थान में ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड लाइन सेवाएं प्रदान करती है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में पैसे लगाना बाजार जोखिम के अंतर्गत है. हम किसी को भी शेयर में निवेश करने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह देते हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें