22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्सकॉम ने आईपीओ के लिए जारी किया प्राइस बैंड, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया था. अब कंपनी के आईपीओ के लिए आवेदन तीन अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच किया जा सकता है.

Bharti Hexacom IPO: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल की अनुषंगी कंपनी भारती हेक्साकॉम निवेशकों के लिए बेहतरीन आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी के आईपीओ में करीब 7.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. बताया जा रहा है कि मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है. इस आईपीओ के लिए आज कंपनी के तरफ से प्राइस बैंड जारी कर दिया गया है. कंपनी के शेयर 542-570 रुपये प्रति स्टॉक के प्राइस बैंड पर उपलब्ध होंगे. इस आईपीओ के लिए बोली तीन अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच लगा सकते हैं. जबकि, एंकर निवेशकों को दो अप्रैल को बोली लगाने का मौका मिलने वाला है. ये नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.

मार्च को सेबी ने दी थी अनुमति

भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है. भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक संचार समाधान प्रदाता है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है.

Also Read: गौतम अदाणी ने 3350 करोड़ में खरीदा एक और बंदरगाह, शेयर में दिखा ये एक्शन

1995 में कंपनी की हुई थी स्थापना

भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक संचार समाधान प्रदाता है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड भारती हेक्साकॉम आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें