Share Market Update: मौजूदा सप्ताह शेयर बाजार के लिहाज से बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को तीन दिनों की तेजी से बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया. जी हां, शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाजार 1000 अंक नीचे गिर गया है. मुंबई स्टॉक एक्चेंसज सूचकांक का सेंसेक्स में 478 अंकों की गिरावट, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंकों की गिरावट के साथ खुला.
शुक्रवार को शेयर बाजार के सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, ऑटो, रियल एस्स्टे, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर सभी के शेयर वैल्यू ढलान पर नजर आये. आज बाजार खुलते ही शेयर बाजार 5 सौ अंकों से ज्यादा गिर गया. इससे बाद भी शेयर बाजार में गिरावट जारी रही. थोड़ी ही देर में बाजार 1000 अंक नीचे चला गया. आज यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे बड़ी गिरावट शेयर टेक महिंद्रा में देखी गई. इसके अलावा जोमेटो कंपनी के शेयर में भी जोरदार गिरावट आयी है.
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को बीएसइ सेंसेक्स 460 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसइ का निफ्टी फिर 17,600 अंक के स्तर को पार कर गया था. कारोबारियों ने गुरूवार को बढ़त देखकर कहा कि, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली है. तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ.
शुक्रवार को सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसइ का निफ्टी भी 142.05 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़ कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ सर्वाधिक लाभ में रही. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर भी फायदे में रहे. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआइआइ) ने बुधवार को 892.64 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.