24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों के मामले में कहां खड़ा है बिहार? इस पिद्दी से राज्य में निवेशकों की भरमार

Investors Growth: घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांस सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. इस कारण निवेशक तेजी से शेयर बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. इन निवेशकों का दायरा केवल महानगरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य, जिले और गांव में भी इनकी पहुंच बढ़ रही है.

Investors Growth: निवेश किसी भी देश या राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बेहतरीन माना जाता है. निवेश के आधार पर अर्थव्यवस्था और बाजार की चाल तय की जाती है. इस समय घरेलू शेयर बाजार रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना रहा है. इसका अर्थ यह है कि बाजार में निवेशकों की संख्या बढ़ी है. निवेशकों की संख्या बढ़ी है, तभी बाजार तेज गति से ऊंचाइयों को छू रहा है. बाजार में तेजी लाने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की जितनी अधिक भूमिका होती है, उससे कहीं अधिक घरेलू निवेशकों और खासकर खुदरा निवेशकों की भूमिका होती है. घरेलू निवेशकों की संख्या की बढ़ोतरी के के मामले में साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग होकर बने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख सबसे अव्वल है, जबकि मध्य भारत में बसे अंग्रेजों के समय से स्थापित राज्य सबसे निचले स्थान पर है.

शेयर बाजार की ओर तेजी से बढ़ रहे Investors

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांस सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. इस कारण निवेशक तेजी से शेयर बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. इन निवेशकों का दायरा केवल महानगरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य, जिले और गांव में भी इनकी पहुंच बढ़ रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ-साथ मुंबई और अहमदाबाद निवेशकों के पुराने हॉटस्पॉट में निवेशकों की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन राज्यों के मामले में लद्दाख पहले पायदान पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: सावधान! टमाटर शतक जड़ने को तैयार, दिल्ली से लगा रहा है हुंकार

एक साल में किस राज्य में सबसे अधिक बढ़े Investors

पिछले एक साल के दौरान राज्यों में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी की बात की जाए, तो इसमें लद्दाख अव्वल है. पिछले एक साल के दौरान लद्दाख में निवेशकों की संख्या 370.57 फीसदी बढ़ी है. इसके बाद मिजोरम में 81.10 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 62.19 फीसदी, लक्षद्वीप में 61.78 फीसदी, त्रिपुरा में 56.10 फीसदी, जम्मू एंड कश्मीर में 53.79 फीसदी, नगालैंड में 52.95 फीसदी, अंडमान एंड निकोबार में 49.51 फीसदी और बिहार में 49.41 फीसदी निवेशक बढ़े.

ये भी पढ़ें: Onion: मानसून में भी नहीं बढ़ेगी प्याज की कीमत, सरकार कह रही ये बात

किस राज्य में सबसे अधिक रजिस्टर्ड Investors

रजिस्टर्ड निवेशकों की बात की जाए, तो संख्या के लिहाज से देश में केवल 5 राज्य ही ऐसे हैं, जहां 1 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड निवेशक हैं. इस सूची में महाराष्ट्र सबसे अव्वल है. महाराष्ट्र में 3.35 करोड़, उत्तर प्रदेश में 1.97 करोड़, गुजरात में 1.68 करोड़, राजस्थान में 1.08 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 1.01 करोड़ निवेशक हैं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नए निवेशक दिल्ली और मुंबई में जुड़े हैं. इसके बाद बंगलूरु, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर, नॉर्थ 24 परगना, नागपुर और कोलकाता का स्थान आता है. राज्यों में नए निवेशकों की वृद्धि के मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल है. इस राज्य में मई में 2.6 लाख नए निवेशकों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो मासिक आधार पर 15.5 फीसदी अधिक है. सालाना 51 फीसदी और मासिक आधार पर 17.5 फीसदी की ग्रोथ यानी 2.2 लाख नए रजिस्ट्रेशन के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर पर है.

ये भी पढ़ें: ITR दाखिल करना क्यों है जरूरी? पढ़ें एक्सपर्ट की राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें