23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BLS e-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ के लिए लग गयी निवेशकों की लाइन, खुलते ही हो गया फुल सब्सक्राइब

BLS e-Services IPO: एनएसई पर सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, 311 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,37,02,904 शेयरों के मुकाबले 5,83,39,440 बोलियां मिलीं जो 4.26 गुना अभिदान में तब्दील हो गईं.

BLS e-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निवेशकों का जबरदस्त साथ मिला है. बताया जा रहा है कि आवेदन शुरू होने के कुछ मिनट के अंदर ही फूल सब्सक्राइब हो गया. एनएसई पर सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, 311 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,37,02,904 शेयरों के मुकाबले 5,83,39,440 बोलियां मिलीं जो 4.26 गुना अभिदान में तब्दील हो गईं. आईपीओ में 2,30,30,000 तक के ताजा शेयर शामिल हैं. इसका मूल्य दायरा 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटाए थे.

  • कंपनी के तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन एक फरवरी तक किया जा सकेगा.

  • कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा मंचों को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में करेगी.

Also Read: IPO This Week: इस सप्ताह मार्केट में बरसेगा धन, बाजार में आएंगे 6 नये आईपीओ, दाव पर लगेंगे करोड़ों रुपये

क्या करती है बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड

बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो भारत में जमीनी स्तर पर सहायक ई-सेवाएं, ई-गवर्नेंस सेवाएं और देश के प्रमुख बैंकों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस सेवाएं प्रदान करता है. व्यवसाय संवाददाता सेवाएं, सहायता प्राप्त ई-सेवाएं और ई-सरकारी सेवा पर फोकस के तीन क्षेत्र हैं. अप्रैल 2016 में निगमित, बीएलएस-ई सर्विसेज लिमिटेड एक डिजिटल सेवा प्रदाता है जो भारत में प्रमुख बैंकों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस सेवाएं, सहायक ई-सेवाएं और भारत में जमीनी स्तर पर ई-गवर्नेंस सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी होने के नाते अपने प्रौद्योगिकी-सक्षम प्लेटफॉर्म के माध्यम से एशिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में राज्य और प्रांतीय सरकारों को वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर और अन्य नागरिक सेवाएं प्रदान करती है. यह भारत में इस डोमेन में लगी एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है.

क्या है कंपनी का जीएमपी

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, पिछले चार सत्रों के आधार पर, ग्रे मार्केट में आज आईपीओ जीएमपी ऊपर की ओर इशारा कर रहा है. कंपनी के शेयरों की एक मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद कर रहा है. कंपनी के शेयरों की न्यूनतम GMP ₹60 है, जबकि उच्चतम GMP ₹142 है. मंगलवार को, जीएमपी ₹110 हो गई. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार, 2 फरवरी को होगी. कंपनी सोमवार, 5 फरवरी को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर मंगलवार, 6 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें