17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 737 यात्री विमानों को मालवाहक कार्गो तब्दील करेगी बोइंग, हैदराबाद में स्थापित होगा संयंत्र

बोइंग इंडिया के प्रमुख सलिल गुप्ते ने आगे कहा कि अगले 20 वर्षों में वैश्विक स्तर पर 1,700 से अधिक यात्री विमानों को मालवाहक विमानों में बदलने की मांग थी, जिनमें से करीब 600 एशिया से आ रही थी.

नई दिल्ली : अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह सेवा के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए 737 यात्री विमानों को समर्पित मालवाहकों में बदलने के लिए एक सुविधा स्थापित करेगी. इसके लिए हैदराबाद में संयंत्र स्थापित किया जाएगा. वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत के प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से भारी मात्रा में विमानों का ऑर्डर करने के बाद अमेरिकी निर्माता कंपनी ने अपना विस्तार करते हुए बड़े पैमाने पर निवेश करने की सोची है. हालांकि, वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से विमानन क्षेत्र में को बड़ा झटका लगा है.

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने कहा कि जनवरी में वैश्विक कार्गो की मांग सालाना आधार पर करीब 15 फीसदी तक गिर गई. डेटा प्रदाता कंपनी वर्ल्ड एसीडी ने गुरुवार को कहा कि विमानन क्षेत्र में मालवाहक दर में पिछले साल की अवधि के मुकाबले करीब 28 फीसदी कम है. बोइंग इंडिया के चेयरमैन सलिल गुप्ते ने कहा कि लेकिन भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की बढ़ती मांग, घरेलू इस्तेमाल और निर्यात के लिए स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के दृष्टिकोण से मालवाहक क्षेत्र काफी मजबूत हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यह बोइंग के लिए बहुत मायने रखता है और हम एयरोस्पेस के लिए भारतीय औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सोचते हैं. बोइंग के लिए 737-800 और 737 एनजी के लिए यह पहली यात्री से मालवाहक रूपांतरण लाइन है, जो इतिहास के सबसे विश्वसनीय विमानों में से एक है और हम उस क्षमता को कार्गो में ला रहे हैं. भारतीय विमानन क्षेत्र यात्रियों और कार्गो आवाजाही के मामले में मजबूत है.

पुराने यात्री विमानों को कार्गो में बदला जाएगा

बोइंग इंडिया के प्रमुख सलिल गुप्ते ने आगे कहा कि अगले 20 वर्षों में वैश्विक स्तर पर 1,700 से अधिक यात्री विमानों को मालवाहक विमानों में बदलने की मांग थी, जिनमें से करीब 600 एशिया से आ रही थी. उन्होंने कहा कि इसलिए यह उचित है कि हमारे पास भारत में ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र और दुनिया के लिए उन मालवाहकों को यहां भारत में बनाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि मालवाहक विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल प्रदाता भारतीय कंपनी जीएमआर एयरोटेक्निक के साथ मिलकर बोइंग अगले 18 महीनों में पुराने यात्री विमानों को मालवाहक विमानों में बदलने के लिए हैदराबाद में एक सुविधा स्थापित करेगी.

Also Read: Job news Air India Recruitment 2023 एयर इंडिया में 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू को मिलेगी नौकरी…
भारत बनेगा वैश्विक कार्गो केंद्र

बोइंग के मुख्य रणनीति अधिकारी मार्क एलन ने कहा कि यह सौदा भारत से बोइंग की एक अरब डॉलर की आपूर्ति शृंखला सोर्सिंग में जोड़ता है और वैश्विक कार्गो केंद्र बनने के लिए भारत की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने में मदद करेगा. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विवरण नहीं किया सुविधा कब स्थापित की जाएगी या निवेश का आकार क्या होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें