Bollywood Stars Bodyguard: बॉलीवुड सितारे न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि उन्हें हर जगह पर्सनल सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती है. यही कारण है कि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड्स भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. इनकी सैलरी और जिम्मेदारियां अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की कमाई
सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा पिछले दो दशकों से सलमान की सुरक्षा कर रहे हैं. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. शेरा सलमान खान के साथ हर इवेंट, शूट और ट्रेवलिंग के दौरान साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा की सालाना कमाई करीब 2 करोड़ रुपये है.
सलमान खान के बॉडीगार्ड चलाते हैं सिक्योरिटी एजेंसी
शेरा खुद का एक सिक्योरिटी एजेंसी बिजनेस भी चलाते हैं, जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी सर्विसेज है. यह एजेंसी बॉलीवुड सितारों और दूसरे हाई-प्रोफाइल लोगों को सिक्योरिटी या बॉडीगार्ड्स मुहैया कराती है. शेरा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान ने उनकी प्रेरणा पर आधारित फिल्म बॉडीगार्ड बनाई थी.
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह की कमाई
शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह की सैलरी भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रवि सिंह सालाना 2.7 करोड़ रुपये कमाते हैं, जिससे वे भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉडीगार्ड्स में शामिल हो जाते हैं. हालांकि, हाल ही में एक पॉडकास्ट में सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने इस दावे को खारिज किया है. उनके अनुसार, यह आंकड़ा वास्तविक नहीं लगता. लेकिन यह तय है कि रवि सिंह की सैलरी लाखों में है. वह शाहरुख के परिवार और बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं.
इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में हो सकती है बड़ी बढ़ोतरी, 10,000 रुपये तक हो सकती है सालाना राशि
बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की जिम्मेदारियां
बॉडीगार्ड का काम सिर्फ फिजिकल सिक्योरिटी तक सीमित नहीं होता. उन्हें सेलेब्रिटी की पब्लिक अपीयरेंस, इवेंट्स और शूटिंग के दौरान भीड़ को संभालने के लिए तुरंत फैसला लेने की क्षमता होनी चाहिए. इसके अलावा, वे सेलेब्रिटी की ट्रेवलिंग और पर्सनल लाइफ के प्रति भी सतर्क रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: 200 रुपये के नोट का सच जानेंगे तो आपके भी उड़ जाएंगे होश, फटाफट कीजिए चेक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.