Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के बजट में सरकार की कोशिश देश को कोरोना महामारी के प्रभाव से उबारने का रहेगा. इसके साथ ही, उम्मीद यह भी की जा रही है कि आर्थिक तंगी की मार झेल रहे सेवा, कृषि, बुनियादी ढांचा, रियल स्टेट, विमानन, परिवहन, बाजार आदि को बजट के जरिए बूस्टर डोज दी जा सकती है. इसके साथ ही, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान और वेतन में बढ़ोतरी की भी उम्मीद की जा रही है. ये सारी उम्मीदें बस अब से कुछ देर बाद 11 बजे पता चल जाएगा.
ऐसी उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2022 में भी फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला हो सकता है. इस पर कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर इसे बजट के खर्च में शामिल कर लिया जाएगा. केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन अपने आप बढ़ जाएगा. फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन तय करता है.
फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था. फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है. अभी न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा.
Also Read: 7th Pay Commission को लेकर आयी एक बड़ी खबर : अब पुरानी पेंशन योजना को चुन सकते हैं सरकारी कर्मचारी
अगर बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाता है तो मंहगाई भत्ता (Dearness allowance) भी बढ़ जाएगा. महंगाई भत्ता बेसिक वेतन के 31 फीसदी के बराबर है. डीए का कैलकुलेशन डीए की दर को बेसिक पे से गुणा करके निकाला जाता है. यानी बेसिक वेतन बढ़ने से अपने आप महंगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.