Budget 2023: प्रभात खबर की ओर से आयोजित आम बजट में किसान शामिल हुए. किसानों ने परिचर्चा में खुलकर अपनी बातें रखी. सभी ने एक स्वर में कहा कि आम बजट में की गयी घोषणाओं का लाभ छोटे किसानों को नहीं मिलता है. छोटे-छोटे किसानों को ध्यान में रखकर बजट बनाना चाहिए. इस क्षेत्र को ध्यान में रखकर बजट तैयार करने का प्रयास करना चाहिए. इससे काफी लाभ होगा. इस दौरान किसानों ने सब्जियों के मूल्य का निर्धारण करने की आवश्यकता जतायी. साथ ही सिंचाई की सुविधा, खाद और बीज में सब्सिडी और पर्याप्त रूप से सिंचाई व्यवस्था की मांग की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.