Budget 2024 Updates: अंतरिम बजट 2024 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. यह बजट विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है. इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट के भीतर दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड रखा गया है. पीएम मोदी ने इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट समावेशी और नवोन्वेषी है. यह विकसित भारत के सभी 4 स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा. यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी देता है.
#WATCH | On Union Interim Budget 2024-25, PM Narendra Modi says, "This budget has a reflection of the young aspirations of a young India. Two important decisions were made within the Budget. For research and innovation, a fund of Rs 1 Lakh Crore has been announced…" pic.twitter.com/SYb1IdntjF
— ANI (@ANI) February 1, 2024
आर्थिक क्षेत्र को मजबूती देने वाला बजट- गडकरी
बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आयी है. अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्री के बजट का मकसद भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है. यह गति देने वाला बजट है. देश का विकास हो और रोजगार बढ़े. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. भारत अब आगे बढ़ चुका है. यही समय है, सही समय है.
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Union Minister Nitin Gadkari says, "Finance Minister's Budget is aimed to strengthen India's economic sector, in line with PM Modi's resolve to make India the third largest economy of the world…This is a budget to speed up country's… pic.twitter.com/6xlg1qJ9vE
— ANI (@ANI) February 1, 2024
विकसित भारत के संकल्प वाला बजट- गिरिराज सिंह
अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को शामिल करता है. 2 करोड़ और स्वीकृत किए गए हैं. पीएम आवास योजना के तहत घर, लखपति दीदी स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ 3 रेलवे समेत बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं जैसी व्यय योजनाएं भी हैं. वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अंतरिम बजट में आप कोई नया प्रस्ताव नहीं लाते हैं और यह अगले कुछ खर्चों के लिए संसद की मंजूरी लेने की एक प्रक्रिया है.
#WATCH | Delhi: On Interim Budget 2024-25, Union Minister Giriraj Singh says, "This budget was inclusive of all the four pillars that have been set up for a 'Viksit Bharat'- farmers, youth, poor, and women. Accepting 2 crore more houses under the PM Awas Yojana, deciding a number… pic.twitter.com/jQg1yNeAXw
— ANI (@ANI) February 1, 2024
यह 10/10 बजट है- सीईओ, एनएसई
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के सीईओ आशीष चौहान ने केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर कहा कि अंतरिम बजट उस जीत के फॉर्मूले पर कायम है जो मुझे लगता है कि वर्तमान सरकार ने निकाला है, कल्याणवाद और विकास के साथ राजकोषीय संयम. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह 10/10 बजट है. यह सिर्फ एक अंतरिम बजट है, वास्तविक बजट चुनाव के बाद पेश किया जाएगा, लेकिन वे अपने जीत के फॉर्मूले पर कायम रहना चाहते हैं जो उन्होंने पिछले 10 सालों में निकाला है.
#WATCH | On Union Interim Budget 2024-25, Ashish Chauhan – CEO National Stock Exchange of India (NSE) says, "The Interim Budget has stuck to the winning formula that I think the current government has figured out – fiscal restraint with welfarism and growth…So, overall it is a… pic.twitter.com/1uGUZ6ag73
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Also Read: Health Budget 2024 : आशा वर्कर भी पाएंगी आयुष्मान योजना का फायदा, जानें और क्या बदला
शशि थरूर ने बताया निराशाजनक
अंतरिम बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट के सबसे छोटे भाषणों में से एक था. इससे बहुत कुछ नहीं निकला. हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी, कार्यान्वयन पर बहुत कम ठोस बातें. उन्होंने यह स्वीकार किए बिना विदेशी निवेश के बारे में बात की कि निवेश में काफी कमी आई है. उन्होंने कई चीजों के बारे में बात की जो अस्पष्ट भाषा में हैं जैसे विश्वास और आशा इत्यादि. लेकिन जब कठिन आंकड़ों की बात आती है, तो बहुत कुछ आंकड़े उपलब्ध हैं. यह पूरी तरह से सामान्यताओं में छिपा हुआ और पर्याप्त सार-संक्षेप के बिना और न ही अर्थव्यवस्था की विशिष्ट समस्याओं को संबोधित करने की इच्छा के संदर्भ में एक बहुत ही निराशाजनक भाषण होने जा रहा है.
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Congress MP Shashi Tharoor says, "It was one of the shortest speeches on record in the Budget. Not very much came out of it. As usual a lot of rhetorical language, very little concrete on implementation…She talked about foreign investment… pic.twitter.com/x0AhgGSlQ4
— ANI (@ANI) February 1, 2024
तारीफ में ही वित्त मंत्री ने लगा दिया ज्यादा समय
अंतरिम बजट 2024-25 पर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि वित्त मंत्री ने सरकार की प्रशंसा करने में बहुत समय लगा दिया, लेकिन डिलीवरी शून्य थी. वे पिछली सरकार पर एक श्वेत पत्र पेश करने जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि देश के लोग पहले से ही निराश हैं. मारन ने कहा कि इस बजट से लोगों को खारिज कर दिया गया है.
#WATCH | Delhi: On Interim Budget 2024-25, DMK MP Dayanidhi Maran says, "The Finance Minister took a long time to hail praises but delivery was zero. They are going to present a white paper on the previous government… Nothing much has happened in the last 10 years. The people… pic.twitter.com/IbTb4MJUsd
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.