20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024 Updates: पीएम मोदी ने बताया विकसित भारत के लिए समर्पित बजट, विपक्ष ने कहा निराशाजनक

Budget 2024 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश कर दिया है. एक घंटे से भी कम समय के अपने बजट भाषण में उन्होंने पिछले 10 साल में सरकार की उपलब्धियों को दिखाया. वित्त मंत्री के बजट को पीएम मोदी ने तारीफ की है, जबकि विपक्ष ने इसे निराशाजनक बजट करार दिया है.

Budget 2024 Updates: अंतरिम बजट 2024 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. यह बजट विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है. इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट के भीतर दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. अनुसंधान और नवाचार के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड रखा गया है. पीएम मोदी ने इस शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट समावेशी और नवोन्वेषी है. यह विकसित भारत के सभी 4 स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा.  यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी देता है.

आर्थिक क्षेत्र को मजबूती देने वाला बजट- गडकरी
बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आयी है. अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्री के बजट का मकसद भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है. यह गति देने वाला बजट है. देश का विकास हो और रोजगार बढ़े. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है. भारत अब आगे बढ़ चुका है. यही समय है, सही समय है.

विकसित भारत के संकल्प वाला बजट- गिरिराज सिंह
अंतरिम बजट 2024-25 पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों किसान, युवा, गरीब और महिलाओं को शामिल करता है. 2 करोड़ और स्वीकृत किए गए हैं. पीएम आवास योजना के तहत घर, लखपति दीदी स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ 3 रेलवे समेत बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं जैसी व्यय योजनाएं भी हैं. वहीं बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अंतरिम बजट में आप कोई नया प्रस्ताव नहीं लाते हैं और यह अगले कुछ खर्चों के लिए संसद की मंजूरी लेने की एक प्रक्रिया है.

यह 10/10 बजट है- सीईओ, एनएसई
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के सीईओ आशीष चौहान ने केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पर कहा कि अंतरिम बजट उस जीत के फॉर्मूले पर कायम है जो मुझे लगता है कि वर्तमान सरकार ने निकाला है, कल्याणवाद और विकास के साथ राजकोषीय संयम. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह 10/10 बजट है. यह सिर्फ एक अंतरिम बजट है, वास्तविक बजट चुनाव के बाद पेश किया जाएगा, लेकिन वे अपने जीत के फॉर्मूले पर कायम रहना चाहते हैं जो उन्होंने पिछले 10 सालों में निकाला है.


Also Read: Health Budget 2024 : आशा वर्कर भी पाएंगी आयुष्मान योजना का फायदा, जानें और क्या बदला

शशि थरूर ने बताया निराशाजनक
अंतरिम बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट के सबसे छोटे भाषणों में से एक था. इससे बहुत कुछ नहीं निकला. हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी, कार्यान्वयन पर बहुत कम ठोस बातें. उन्होंने यह स्वीकार किए बिना विदेशी निवेश के बारे में बात की कि निवेश में काफी कमी आई है. उन्होंने कई चीजों के बारे में बात की जो अस्पष्ट भाषा में हैं जैसे विश्वास और आशा इत्यादि. लेकिन जब कठिन आंकड़ों की बात आती है, तो बहुत कुछ आंकड़े उपलब्ध हैं. यह पूरी तरह से सामान्यताओं में छिपा हुआ और पर्याप्त सार-संक्षेप के बिना और न ही अर्थव्यवस्था की विशिष्ट समस्याओं को संबोधित करने की इच्छा के संदर्भ में एक बहुत ही निराशाजनक भाषण होने जा रहा है.

तारीफ में ही वित्त मंत्री ने लगा दिया ज्यादा समय
अंतरिम बजट 2024-25 पर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि वित्त मंत्री ने सरकार की प्रशंसा करने में बहुत समय लगा दिया, लेकिन डिलीवरी शून्य थी. वे पिछली सरकार पर एक श्वेत पत्र पेश करने जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि देश के लोग पहले से ही निराश हैं. मारन ने कहा कि इस बजट से लोगों को खारिज कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें