Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार का बजट पेश किया. इस बजट में उज्ज्वला योजना को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. यानी गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली उज्ज्वला योजना के लिए आवंटन फरवरी में पेश अंतरिम बजट से अपरिवर्तित रखा गया है. इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस योजना को लेकर पहले ही मोदी सरकार 9,094 करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है. योजना की शुरुआत के समय इसका लक्ष्य 50 मिलियन परिवारों को कवर करना था. हालांकि बाद में, टारगेट को बढ़ाया गया और इसे 80 मिलियन कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मिलियन अतिरिक्त गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए अगस्त 2021 में उज्ज्वला 2.0 शुरू किया.
क्या है Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से की गई. योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराती है. ऐसा इसलिए ताकि बीपीएल परिवार को इसका फायदा मिल सकते और उसपर आर्थिक बोझ कुछ कम हो.
Read Also : New Tax Regime: वेतनभोगियों को बड़ा झटका, नई कर व्यवस्था में 3 लाख से अधिक की आमदनी पर 5% टैक्स
उज्ज्वला योजना के लिए आपके पास क्या होना चाहिए जानें
- महिला जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह इस योजना के लिए पात्र है.
- महिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सबसे पिछड़े वर्गों में से एक होनी चाहिए.
- आवेदन कर रही महिला को भारत का निवासी होना जरूरी है.
- महिला के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास खुद का बैंक खाता भी होना चाहिए.
- बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
किसे नहीं मिल सकता योजना का लाभ
यदि परिवार पहले से योजना का लाभ ले रहा है तो उस परिवार की किसी अन्य महिला को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए सक्षम हैं.
Read Also : Budget 2024: मोदी सरकार का बजट कांग्रेस को भाया! बजट पर किसने क्या कहा पढ़ें
Read Also : Budget 2024: मोबाइल फोन और चार्जर पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी घटा, टेलीकॉम टूल्स होंगे महंगे
कैसे करें Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए आवेदन
- योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम हैं. इसके लिए उनके पास कंप्यूटर होना चाहिए जो इंटरनेट से कनेक्ट हो.
- सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in को ओपन कर लें.
- होम पेज पर अब आपको डाउनलोड के ऑपशन को चुनना है.
- अब आपके सामने चार फॉर्म डाउनलोड करने का ऑपशन नजर आएगा. इसमें उज्ज्वला फॉर्म हिंदी, उज्ज्वला फॉर्म अंग्रेजी, उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म हिंदी और चौथा उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म अंग्रेजी होगा.
- इन चारों विकल्पों में से भाषा के अनुसार महिला को उज्ज्वला फॉर्म पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करने की जरूरत है.
- एलपीजी सेंटर से भी यह फॉर्म उपलब्ध होता है.
- फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भर दें. जैसे नाम, उम्र, पता.
- फॉर्म में जरूरी दस्तावेजों की सूची भी मांगी गई होगी. जिन्हें फॉर्म के साथ पिनअप कर दें.
- अब फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ लें और अपने नजदीक के एलपीजी सेंटर में जमा करा दें.
- फॉर्म और सारे दस्तावेजों का सत्यापन पूरा होने के बाद आपको मुफ्त में गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.