15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: मोदी सरकार का बजट कांग्रेस को भाया! बजट पर किसने क्या कहा पढ़ें

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार सातवां बजट पेश कर दिया है. जानें उनके बजट भाषण पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं ने क्या कहा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश किया. ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ा और बजट भाषण में कई घोषणाएं की. उनके बजट भाषण के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही है. जानें किसने क्या कहा…

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वित्त मंत्री एंजेल टैक्स को खत्म कर देंगे. कांग्रेस कई सालों से इसे खत्म करने की वकालत कर रही है. हाल ही में कांग्रेस के घोषणापत्र में पेज 31 पर भी इस बात का जिक्र किया गया था.

अगले पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र 2024 पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 30 पर उल्लेख किए गए रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे यह भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पेज 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु को भत्ते के साथ प्रशिक्षुता योजना शुरू की है. उन्होंने लिखा कि काश वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती.

बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा. यह देश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. बजट से युवाओं के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.

बिहार से पलायन के मुद्दे पर क्या?

बिहार के लिए की गई घोषणाओं पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे कह रहे हैं कि वे 4 करोड़ नौकरियां देंगे, पिछले 10 वर्षों में आपने कितनी नौकरियां दीं? बिहार से पलायन के मुद्दे पर क्या? नीतीश कुमार किंगमेकर हैं लेकिन आपको विशेष पैकेज नहीं मिला. अब आप कह रहे हैं कि हमें विशेष राज्य का दर्जा नहीं बल्कि पैकेज दीजिए, आप क्यों भीख मांग रहे हैं?

Read Also : Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कॉरिडोर का तोहफा

Read Also : Budget 2024: मोबाइल फोन और चार्जर पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी घटा, टेलीकॉम टूल्स होंगे महंगे

यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट : टीएमसी

केंद्रीय बजट पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है.

जदयू ने किया बजट का स्वागत

पार्टी प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत करता है. राज्य को ‘आत्मानिर्भर’ बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.

पीएम मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना बजट में : किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह सभी वर्गों खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए एक ड्रीम बजट है. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए घोषणाएं पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी. कौशल और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं. महिलाओं के लिए सहायता योजनाओं की तारीफ की जानी चाहिए. पीएम मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना बजट में साफ झलकता है.

एंजेल निवेशकों पर टैक्स को खत्म करने पर क्या बोले शशि थरूर

केंद्रीय बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह एक निराशाजनक बजट है. मैंने आम आदमी के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ नहीं सुना. बजट में मनरेगा का कोई उल्लेख नहीं है. रोजगार सृजन पर, एक इशारा मात्र किया गया. मैं केवल एक प्रावधान का स्वागत करता हूं जो एंजेल निवेशकों पर टैक्स को खत्म करना है. मैंने 5 साल से अधिक समय पहले अरुण जेटली से इसकी सिफारिश की थी.

Read Also : Budget 2024 : वेतनभोगियों को बड़ा झटका, नई कर व्यवस्था में 3 लाख से अधिक की आमदनी पर 5% टैक्स

बजट में आंध्र-बिहार को मिली सौगात पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक किसानों के मुद्दे हल नहीं होते और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित नहीं होता, तब तक लोगों को लाभ नहीं होगा. आंध्र-बिहार को मिली सौगात पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार बचानी है तो अच्छी बात है बजट में…

आम लोगों के सपने को पूरा करने का बजट: सीएम योगी आदित्यनाथ

बजट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट रखा है जो समावेशी, विकासोन्मुखी और 140 करोड़ लोगों के सपने को पूरा करने का बजट है. बजट में विकास की असीमित संभावनाएं हैं.

राकेश टिकैत ने कहा- यह बजट कागजों पर अच्छा

बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो अच्छा लग सकता है, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा. किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए.

मायूस करने वाला बजट : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संसद में पेश केन्द्रीय बजट को ‘अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा बताया है. बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें