Budget Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए उनके सुझाव सुने. यह बैठक बजट परामर्श प्रक्रिया के अंतर्गत आठवीं परामर्श बैठक थी, जिसमें विभिन्न पक्षकारों से आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
चर्चा में उठाए गए मुद्दे
- श्रमिकों की समस्याएं: ट्रेड यूनियनों ने श्रम सुधार, न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने और सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने जैसे मुद्दों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मजबूत सुरक्षा कवच की आवश्यकता है.
- महंगाई और आय असमानता: ट्रेड यूनियनों ने महंगाई को नियंत्रित करने के उपायों की मांग की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि बजट आय असमानता को कम करने पर केंद्रित हो.
- रोजगार सृजन: प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि रोजगार बढ़ाने के लिए श्रम-प्रधान क्षेत्रों में निवेश किया जाए. उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के लिए विशेष योजनाओं की मांग की.
- असंगठित क्षेत्र की चिंताएं: असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए नई योजनाएं लाने और मौजूदा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की खातिर बेच दी 8400 करोड़ की कंपनी, सोशल मीडिया पर पूछ रहा- ‘अब क्या करूं’
वित्त मंत्री का आश्वासन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार मजदूर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी बजट में सभी वर्गों की जरूरतों को संतुलित रूप से ध्यान में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
इसे भी पढ़ें: आधे भारत के लोगों को एसआईपी के प्रकारों की नहीं है जानकारी, 1 में ही भिड़े रहते हैं लोग
इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका में पैसा लगाने पर सीधे जेल, एसआईपी से होगी मोटी कमाई; जानें सजा-मजा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.