Bullish Market: सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि की उम्मीद और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख की वजह से सोमवार 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के मौके पर घरेलू शेयर बाजार जोरदार तरीके से उछल गया. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 342.54 अंक या 0.42% की ऊंची छलांग लगाते हुए 81,428.75 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 96.35 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 24,919.50 के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. इससे पहले शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को सेंसेक्स 33.02 अंक या 0.04% बढ़कर 81,086.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी भी 11.65 अंक या 0.05% चढ़कर 24,823.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.
बीएसई में टॉप गेनर बना टीसीएस का शेयर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में टीसीएस का शेयर टॉप गेनर बना. उसका शेयर 1.79% की बढ़त के साथ 4544.05 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर मुनाफा कमा रहा है. इसके अलावा, 24 अन्य कंपनियों के शेयर भी मुनाफे में हैं. केवल चार कंपनियां ही ऐसी हैं, जिनके शेयर नुकसान में हैं. जिन कंपनियों के शेयर लाभ कमा रहे हैं, उनमें टीसीएस के अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन आदि प्रमुख हैं. वहीं, नुकसान वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: IPO: इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही स्विगी
एशियाई बाजारों में नरम रुख
एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, जापान के निक्केई225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरम रुख देखा जा रहा है. हालांकि, हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त देखी जा रही है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती है. अमेरिका के डाऊ जोंस 1.14%, एसएंडपी500 1.15% और नैसडेक शुक्रवार को क्रमश: 1.14%, 1.15% और 1.47% मजबूत होकर बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.02% की बढ़त के साथ 2,510.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.69% मजबूत होकर 79.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में फिर जहरीली हो गई आबोहवा, सीएनजी गाड़ियां भी उगल रही हैं कच्चा धुंआ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.