लाइव अपडेट
एयर इंडिया ने डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया
एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने एयरलाइन की डिजिटल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश किया है. कंपनी ने बताया कि आधुनिकीकरण के तहत चैटजीपीटी संचालित चैटबॉट और कई अन्य पहल को अमलीजामा पहनाया जाएगा. एयरलाइन ने विहान डॉट एआई नाम से एक रूपांतरण कार्यक्रम भी शुरू किया है.
होंडा इंडिया पावर के नये अध्यक्ष बने शिजेकी इवामा
होंडा मोटर की अनुषंगी इकाई होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स (एचआईपीपी) लिमिटेड ने शिजेकी इवामा को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की. एचआईपीपी ने बयान में कहा कि इवामा, ताकाहिरो उएदा की जगह लेंगे. इससे पहले वह, 2020 से 2023 तक होंडा मोटर यूरोप की मध्य यूरोप शाखा (ऑस्ट्रिया) में अध्यक्ष थे. बयान में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group ने 13 करोड़ डॉलर की ऋण पुनर्खरीद शुरू की
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने सोमवार को कर्ज पुनर्खरीद कार्यक्रम शुरू किया. इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह ने पहली बार ऋण पुनर्खरीद शुरू की है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एपीएसईजेड ने अपने जुलाई 2024 के बॉन्ड की 13 करोड़ डॉलर तक पुनर्खरीद करने के लिए निविदा आमंत्रित की है. कंपनी अगली चार तिमाहियों में समान राशि की पुनर्खरीद और करेगी.
अक्षय तृतीया के बाद सोना-चांदी के गिरे भाव, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड
अक्षय तृतीया के बाद आज सोना-चांदी के भाव में नरमी दिख रही है. सर्राफा बाजारों में सोना आज अपने ऑल टाइम हाई से 881 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. बुलियन मार्केट में 5 अप्रैल 2023 को 24 कैरेट सोने का भाव ऑल टाइम हाई 60,977 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, इससे पहले 4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61,145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था.
सोलर इंडस्ट्रीज को रक्षा मंत्रालय से 212 करोड़ रुपये का ठेका मिला
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी एक सहायक कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 212 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. सोलर इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय के साथ हथियारों की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि ठेका 212 करोड़ रुपये का है। सोलर समूह औद्योगिक विस्फोटकों का विनिर्माण करता है.
7 दिनों में गोल्ड हुआ 1500 रुपये सस्ता
ग्लोबल मार्केट में आज सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर एमसीएक्स पर देखा जा रहा है. सोना जून वायदा 7 रुपये की कमजोरी के साथ 59,838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी मई वायदा 274 रुपये की गिरावट के साथ 74,380 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. बताते चलें कि बीते कारोबारी सत्र में सोना जून वायदा 60,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. वहीं, चांदी मई वायदा 74, 654 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
स्टीफन किंग ने एलन मस्क को दी ये नसीहत
स्टिफन किंग ने ट्वीट किया, मुझे लगता है कि मिस्टर मस्क को मेरा ब्लू चेकमार्क चैरिटी को दे देना चाहिए. इसके लिए उन्होंने प्रितुला फाउंडेशन की सिफारिश भी. ये फाउंडेशन यूक्रेन में बचाव दल के रूप में सेवाएं देता है. यह केवल 8 अमेरिकी डॉलर है, इसलिए शायद मिस्टर मस्क इसमें थोड़ा और अधिक पैसे जोड़ कर ये कर सकते हैं.