लाइव अपडेट
मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये दिए
मेकमाइट्रिप फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए राहत कार्यों के लिए तत्काल पांच करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. मेकमाइट्रिप ने सोमवार को बयान में कहा कि यह मदद जमीनी स्तर पर काम करने वाले सहयोगियों, सरकारी संस्थाओं, विशेषज्ञों, एनजीओ और स्थानीय लोगों के जरिये जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी. मेकमाइट्रिप के संस्थापक और चेयरमैन दीप कालरा ने कहा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पीड़ितों तक तुरंत जरूरी मदद पहुंचाने की जरूरत है, क्योंकि वहां पर हाल में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम जरूरत के समय स्थानीय लोगों की मदद करें.
सेंट्रल बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 418 करोड़ रुपये पहुंचा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय 8,184 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,357 करोड़ रुपये थी.
एचडीएफसी ने जून तिमाही में कमाया ₹11950 करोड़ का मुनाफा
HDFC Bank ने अप्रैल-जून के दौरान 11950 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि अनुमान 11,580 करोड़ रुपए के मुनाफे का था. ब्याज से कमाई यानी NII भी बढ़कर 23599 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले पहले की समान तिमाही में 19,482 करोड़ रुपए था. हालांकि, इस अवधि में बैंक का NPA भी बढ़ा है.
जून तिमाही में 18.7 प्रतिशत घटा बंधन बैंक का मुनाफा, 721 करोड़ रुपये हुई कमाई
बंधन बैंक अपने जून तिमाही की कमाई का रिपोर्ट जारी कर दिया है. बैंक का शुद्ध मुनाफे में 18.7 प्रतिशत की कमी आयी है. इसके साथ ही, बैंक की कुल कमाई 721 करोड़ रुपये हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 887 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही के दौरान कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 के 4,385 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,908 करोड़ रुपये हो गई.
सोमवार को शुरूआती कारोबार में छह पैसे मजबूती के साथ चढ़ा रुपया
सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच शुरूआती कारोबार में रुयपा छह पैसे मजबूत रहा. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.11 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये का लाभ सीमित रहा.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, GIFT NIFTY 16.50 अंक की बढ़त
सोमवार को एशियाई बाजारों में निवेशकों को मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज GIFT NIFTY 16.50 अंक की बढ़त देखी जा रही है. जबकि, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. ताइवान का बाजार 0.27 फीसदी चढ़कर 17,330.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कोस्पी में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के से उधारकर्ताओं की EMI में होगी वृद्धि, BPS पांच अंक बढ़ा
भारत के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधियों के लिए धन आधारित उधार दर (MCLR) की मार्जिनल कॉस्ट को 5 आधार अंक (bps) बढ़ा दिया है. इस कदम से उधारकर्ताओं की EMI में वृद्धि होगी.
BSE Sensex में शामिल शेयरों में ज्यादातर शेयर में है तेजी
BSE Sensex में शामिल शेयरों में ज्यादातर शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. इन शेयर के साथ तेजी से ट्रेड कर सकते हैं. इसमें पावरग्रिड का शेयर टॉप गेनर है, जबकि भारती एयरटेल टॉप लूजर है.
नेटवेब टेक के IPO में आज से निवेश का बड़ा मौका
IPO में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए आज एक बेहतरीन मौका है. आज नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बाजार में ओपन हो रहा है. इस IPO में निवेश का मौका केवल 19 जुलाई यानी बुधवार तक है. हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर है. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा. इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे. इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे.
नए रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, Nifty पहली बार पहुंचा 19600 के पार
सोमवार को बाजार ने खुलते ही एक नया रिकार्ड बनाया है. NSE Nifty पहली बार 19,612 पर पहुंचा, ये इंडेक्स का लाइफ हाई भी है. BSE सेंसेक्स 66,148 के लेवल पर है. आज बाजार में मेटल और फार्मा के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. जबकि, बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की जा रही है.