लाइव अपडेट
SEBI ने फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज, किशोर बियानी, 13 अन्य पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने प्रैक्सिस होम रिटेल के शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश की सार्वजनिक घोषणा करने में विफल रहने पर फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज, किशोर बियानी और 13 अन्य पर कुल 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सेबी ने इन लोगों को 45 दिन में जुर्माना अदा करने को कहा है.
टीसीएस ने 45 दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 भेजा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने 6 लाख कर्मचारियों के लिए 45 दिन पहले ही फॉर्म 16 भेज दिया है ताकि वे समय पर आयकर रिटर्न जमा कर सकें. टीसीएस के उप मुख्य वित्त अधिकारी लक्ष्मीनारायणन जी एस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 27 अप्रैल तक कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 जारी किए गए और सभी मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों को ये फॉर्म भेजे जा चुके हैं.
खाद्य-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप प्लक ने ‘मील किट’ ब्रांड कुक का किया अधिग्रहण
फलों और सब्जियों (एफएंडवी) के डिजिटल फ्रेश फूड ब्रांड प्लक ने मंगलवार को भारतीय फूड-टेक स्टार्टअप कुक के अधिग्रहण की घोषणा की. कुक डू-इट-यूअरसेल्फ (डीआईवाई) ‘मील किट’ की श्रृंखला बेचती है. यह सौदा 13 लाख डॉलर में हुआ है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण नकद और इक्विटी के रूप मे किया गया है. कुक की दिल्ली और मुंबई के बाजार में अच्छी मौजूदगी है.
पिछले 3 साल में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बने 39 प्रतिशत भारतीय परिवार
करीब 39 प्रतिशत भारतीय परिवार पिछले तीन साल के दौरान ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बने हैं. इनमें से सिर्फ 24 प्रतिशत को ही उनका पैसा वापस मिल पाया है. लोकलसर्किल्स की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से मिला 69.3 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका
नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 69.3 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी के मंगलवार को बयान में कहा कि यह परियोजना गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में स्थित है और इसके 2024 में चालू होने की उम्मीद है.
2025 तक जानिए क्या है जिप इलेक्ट्रिक का टारगेट
जिप इलेक्ट्रिक ने कहा कि शेष 8,000 ई-स्कूटर भी अगले दो माह में सड़कों पर दिखाई देंगे. यह कदम कंपनी की हाल में अपनी सेवाओं का देश के 30 शहरों में विस्तार करने की योजना का हिस्सा है. कंपनी का इरादा 2025 तक अपने बेड़े के आकार को दो लाख ई-स्कूटर करने का है. इसी के साथ कंपनी ने कहा है कि उसने कर्नाटक की राजधानी में दो हजार डिलिवरी कर्मियों को जोड़ा है. अगले दो माह में उसकी योजना 5,000 और कर्मियों को जोड़ने की है.
जिप इलेक्ट्रिक की अगले दो माह में बेंगलुरु में 10,000 ई-स्कूटर तैनात करने की योजना
इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र की स्टार्टअप जिप इलेक्ट्रिक ने अगले दो माह में बेंगलुरु में 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसके 2,000 ई-स्कूटर पहले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
रुपये मूल्य में बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगा एशियाई विकास बैंक
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने मंगलवार को कहा कि बैंक रुपये मूल्य में बॉन्ड जारी कर कोष जुटाने के विकल्प पर विचार करेगा. स्थानीय मुद्रा में कोष जुटाने से विदेशी मुद्रा विनिमय के स्तर पर होने वाला उतार-चढ़ाव कम होता है. असाकावा ने कहा, हम विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचने के लिये स्थानीय मुद्रा में वित्त पोषण को बढ़ावा देने को इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि निर्णय बाजार स्थिति, मांग और आपूर्ति पर निर्भर करेगा.
आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव से भारत को होगा लाभ, सर्वेक्षण में सामने आई ये बात
वैश्विक स्तर पर आपूर्ति व्यवस्था में बदलाव से भारत जैसी अर्थव्यवस्था वाले देशों को लाभ होगा. विश्व आर्थिक मंच के अर्थशास्त्रियों के बीच किये गये एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है.
AI का प्रभाव, हायरिंग फ्रीज करेगा IBM, 7800 जॉब्स होंगे रिप्लेस
जॉब मार्केट में एआई अब नया संकट खड़ा कर रहा है और इसकी एक झलक IBM के सीईओ अरविंद कृष्णा के उस ऐलान में देखने को मिली, जिसमें उन्होंने सोमवार को कहा कि कंपनी कुछ पदों के लिए हायरिंग फ्रीज लागू करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि आईबीएम में 7,800 नौकरियों को एआई द्वारा रिप्लेस किया जा सकता है.
AI के खतरों को लेकर कई बड़े खुलासे कर सकते है हिंटन
ईटी की रिपोर्ट में हिंटन के एक इंटरव्यू के हवाले से कहा गया है कि एक दशक से अधिक समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने गूगल का साथ छोड़ दिया है. वह अब एआई के जोखिमों के बारे में स्वतंत्र रूप से बोल सकते हैं. ऐसे में हिंटन एआई के खतरों को लेकर और भी कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. हिंटन ने एआई बनाने पर पछतावा भी जताया.