21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Insurance Claim: बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी कार, जानें कैसे मिलेगा क्लेम

Flood Damage Car Insurance Claim: मानसून की बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कई लोगों की गाड़ियां भी पानी में डूब गयी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या बाढ़ की पानी में डूबे कार के रिपेयरिंग का खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठायेगी. तो जवाब है हां.

Flood Damage Car Insurance Claim: इस साल मानूसन की झमाझम बारिश देश के कई राज्यों में लोगों के लिए आफत बनकर टूटी है. मैदानी हिस्सों के साथ पहाड़ों में भी जमकर बारिश हुई है. इसके कारण कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. कई लोगों की गाड़ियां भी पानी में डूब गयी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या बाढ़ की पानी में डूबे कार के रिपेयरिंग का खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठायेगी. तो जवाब है हां. अगर आपका कार इंश्योरेंस सही है तो कंपनियां उसका खर्च उठायेंगी. मगर, इसके लिए इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई का क्लॉज होना चाहिए.

कौन सा इंश्योरेंस करेगा आपकी मदद

आमतौर पर लोग स्टैंडर्ड कार इंश्योरेंस लेते हैं. ये स्टैंडर्ड कार इंश्योरेंस सामान्य तौर पर बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं करता. इसमें बाढ़ की पानी में डूबना भी शामिल है. स्टैंडर्ड पॉलिसी को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस Third Party Insurance या लायबिलिटी इंश्योरेंस (Liability Insurance) के तौर पर जाना जाता है. ये इंश्योरेंस किसी दुर्घटना में आपकी गलती से किसी दूसरे की गाड़ी को नुकसान या व्यक्ति को नुकसान होने की स्थिति में ये कवर प्रदान करता है. ये इंश्योरेंस बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से आपके कार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करेगा. ऐसे में बाढ़ के पानी से हुए नुकसान को कवर करने के लिए नॉन-कोलाइजन-रिलेटेड इंसीडेंट्स से सेक्योरिटी करने के लिए कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस आपके पास होना जरूरी है.

क्या है कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी

कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी, जिसे “व्यापक कवरेज” या “पूर्ण कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस” के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का बीमा है जो विभिन्न जोखिमों और खतरों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है जो आपके वाहन या संपत्ति को प्रभावित कर सकते हैं. जबकि यह शब्द आमतौर पर ऑटो बीमा से जुड़ा है, यह अन्य प्रकार के बीमा, जैसे गृह बीमा, पर भी लागू हो सकता है. ऑटो बीमा के संदर्भ में, एक व्यापक बीमा पॉलिसी किसी अन्य वाहन के साथ टक्कर के अलावा अन्य कारकों के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर करती है. इसमें जानवरों के साथ टकराव, वस्तुओं के गिरने, या किसी स्थिर वस्तु जैसे पेड़ या खंभे से टकराने जैसी दुर्घटनाओं के कारण आपके वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज शामिल है. साथ ही, वाहन की चोरी या बर्बरता या दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से होने वाले नुकसान से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

Also Read: Business News in Hindi Live: बाजार की मजबूत हुई शुरूआत, सेंसेक्स में 185.81 अंक की बढ़त, NIFTY 19,844 के पार

हर हाल में हुए नुकसान की होगी भरपाई

कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी धारक के वाहन को हर हाल में कवरेज बाढ़, भूकंप, ओलावृष्टि, तूफान और बवंडर जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान तक फैला हुआ है. पॉलिसी आग या विस्फोट से होने वाले नुकसान को कवर करती है.उसके साथ, व्यापक बीमा में आमतौर पर विंडशील्ड और कांच की क्षति के लिए कवरेज शामिल होता है. दंगों, नागरिक हंगामे या अन्य गड़बड़ी के कारण होने वाली क्षति को भी कवर किया जा सकता है. कभी तेज आंधी या किसी अन्य स्थिति में पेड़ की शाखाओं या मलबे जैसी वस्तुओं के गिरने से होने वाले नुकसान से सुरक्षा देती है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस आम तौर पर एक वैकल्पिक कवरेज है जिसे आप अपनी ऑटो बीमा पॉलिसी में जोड़ सकते हैं. यदि आपके पास केवल तृतीय-पक्ष देयता बीमा जैसा बुनियादी कवरेज है, तो आपको ऊपर उल्लिखित परिदृश्यों में आपके वाहन को होने वाले नुकसान से सुरक्षा नहीं मिलेगी.

गाड़ी के शीशों पर भी मिलेगा कवरेज

कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस में अक्सर ग्लास कवरेज शामिल होता है, जिसका अर्थ है कि यदि आपकी कार की विंडशील्ड या खिड़कियां को नुकसान हो जाता है, तो रिपेयरिंग कॉस्ट को कवर किया जाएगा. किसी भी बीमा पॉलिसी की तरह, विशिष्ट कवरेज, नियम और शर्तें बीमा प्रदाता और आपके द्वारा चुनी गई पॉलिसी के आधार पर भिन्न हो सकती हैं. व्यापक बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले पॉलिसी दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करना और कवरेज सीमा और बहिष्करण को समझना महत्वपूर्ण है. बता दें कि कंप्रीहेंसिव इंश्योरेंस ऑप्शनल है, यदि आपके पास कार लोन है तो इसकी आवश्यकता हो सकती है. लेंडर अक्सर वाहन में अपने फाइनेंशियल हितों की रक्षा के लिए कंप्रीहेंसिव कवरेज पर जोर देते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें