अगर आपका ज्यादातर काम चेक से होता है. आपके लेन देन में चेक की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होती है, तो यह खबर आपके लिए है. पीएनबी ने स्पष्ट किया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक अब अगले महीने से बंद हो जायेगी. अगर आप अबतक इन बैंक के चेक से काम चला रहे हैं, तो आपको तुरंत इसे बदल देना चाहिए.
1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ विलय किया गया था. दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर ब्रांच तक सबकुछ पीएनबी के अधीन है. पीएनबी सरकारी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है.
Also Read: बैकिंग सहित इन सेक्टर्स में होने वाला है बड़ा बदलाव, आपकी जिंदगी में क्या होगा असर
इस संबध में जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया नेटवर्क टि्वटर पर लिखा, 1 अक्टूबर 2021 से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक बंद हो जाएगी. आप अपना चेकबुक बदल लें. इस जानकारी के साथ चेकबुक किन माध्यमों से बदल सकते हैं इसकी जानकारी दी गयी है.
नये चेकबुक में अपडेटेड आईएफएससी कोड और एमआईसीआर होंगे. पीएनबी ने बताया है कि अगर आप नये चेकबुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको बैंक आने की कोई जरूरत नहीं है.
Also Read: Bank Server Down : रविवार को बंद रहेगी SBI की इंटरनेट बैकिंग, योनो ऐप पर भी असर
आप इंटरनेट बैकिंग, एटीएम के माध्यम से भी नये चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ब्रांच पर जाकर भी चेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक ने एक टोल फ्री नंबर 18001802222 भी जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर चेकबुक के संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.