12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

High-Speed Train: चीन ने लॉन्च की दुनिया की पहली प्रोटोटाइप हाईस्पीड ट्रेन, वंदे भारत से भी भागती है तेज

High-Speed Train: चीन ने सबसे तेज चलने वाली दुनिया की पहली प्रोटोटाइप हाईस्पीड ट्रेन से पर्दा उठा दिया है. चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार सीआर450 प्रोटोटाइप के विकास का उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना और देश के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है.

High-Speed Train: भारत के पड़ोसी देश चीन ने सबसे तेज चलने वाली दुनिया की पहली प्रोटोटाइप हाईस्पीड ट्रेन से पर्दा उठा दिया है. इस ट्रेन की स्पीड इतनी अधिक है कि हाईस्पीड बुलेट ट्रेन बनाने वाला देश जापान की भी आंखें फटी रह जाएंगी. खास बात यह है कि यह ट्रेन अगर भारत आ जाए, तो दिल्ली से लखनऊ की यात्रा महज एक घंटे में पूरी की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ”चीन ने हाल ही में अपनी नई हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन सीआर450 प्रोटोटाइप का अनावरण किया है, जिसने परीक्षण के दौरान 450 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल की है. यह फिलहाल सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल से तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.”

चीन के प्रमुख शहरों की सुधरेगी कनेक्टिविटी

हिंदी की वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ”चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार सीआर450 प्रोटोटाइप के विकास का उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना और देश के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है. इस ट्रेन ने न केवल रफ्तार में, बल्कि ऊर्जा खपत, अंदर के शोर और ब्रेकिंग डिस्टेंस जैसे कई मामलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों को स्थापित किया है.”

चीन ने तैयार की सीआर450 के टेस्ट की सीरी

लाइव हिंदुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ”चीन के पास वर्तमान में लगभग 47,000 किलोमीटर का ऑपरेशनल हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जो देश के प्रमुख शहरों को जोड़ता है. हालांकि, यह नेटवर्क अभी लाभदायक नहीं है, लेकिन सरकार का मानना है कि इसने आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीआर450 प्रोटोटाइप के टेस्ट की एक सीरीज तैयार की गई है, जिसमें तकनीकी इंडीकेटर्स को अनुकूलित किया जाएगा, ताकि इसे जल्द से जल्द कॉमर्शियल सर्विस में शामिल किया जा सके.”

भारत में आ जाए सीआर450 तो दिल्ली से 1 घंटे में लखनऊ

बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है, ”भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. यदि सीआर450 जैसी ट्रेनें भारत में संचालित होती हैं, तो दिल्ली से लखनऊ की यात्रा केवल 1 घंटे 4 मिनट में पूरी की जा सकती है, जबकि वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस से यह यात्रा लगभग 6 घंटे 20 मिनट लेती है.”

इसे भी पढ़ें: ‘कंबल हमसे मांगे हो…’ BPSC अभ्यर्थियों से उलझे प्रशांत किशोर, पप्पू यादव ने Video पोस्ट करके साधा निशाना

चीन ने रेल ट्रांसपोर्ट में बनाया रिकॉर्ड

चीन की यह नई हाई-स्पीड ट्रेन न केवल गति में बढ़ोतरी करती है, बल्कि ऊर्जा दक्षता, स्थिरता और यात्री सुविधाओं के मामले में भी एडवांस है. इससे चीन की रेलवे तकनीक में वैश्विक नेतृत्व की महत्वाकांक्षा को बल मिलता है. इस नई ट्रेन के अनावरण के साथ चीन ने हाई-स्पीड रेल परिवहन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जो भविष्य में वैश्विक रेलवे उद्योग के लिए दिशा निर्धारित कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों कर दिया जारी, फटाफट चेक कीजिए कि कितना बढ़ा दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें