CNG Price Hike: प्रदूषण से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सीएनजी (CNG) की कीमतें में इजाफा हो गया है. आज सुबह से दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सीएनजी एक रुपये प्रति किलो महंगा बिक रहा है. हालांकि, रेवाड़ी में सीएनजी की कीमतों में कमी आयी है. रिपोर्ट के अनुसार, नयी कीमत के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी 75.59 रुपये, नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20, गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. वहीं, रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत में एक रुपये की कटौती हुई है. यहां पहले सीएनजी 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा था. जबकि, आज यहां 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) के द्वारा जारी किया गया नया रेट आज सुबह छह बजे से सभी सीएनजी स्टेशनों पर लागू हो गया है.
क्या पीएनजी की कीमतों में भी आएगी तेजी
गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद, अब पीएनजी (PNG) के दामों में बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है. जानकारों का कहना है कि भारत में इस साल के अंत और अगले साल को चुनावी साल के रुप में देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि हर हाल में महंगाई पर लगाम लगाकर रखा जाए. ऐसे में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सीधा असर, आम लोगों और उर्वरक, पावर सेक्टर, स्टील पेट्रोकेमिकल जैसे कई सेक्टर के इनपुट कॉस्ट पर पड़ेगा. ऐसे में आमलोगों की परेशानी बढ़नी तय है.
कब-कब हुआ कीमतों में परिवर्तन
साल 2023 में ये दूसरा मौका है जब, गैस वितरक कंपनी के द्वारा सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है. इससे पहले 23 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में एक रुपये की वृद्धि की गयी थी. इसके बाद, अक्टूबर में सरकार के द्वारा घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा किया गया था. हालांकि, जुलाई के महीने में केंद्र सरकार ने सीएनजी गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और सीएनजी ईंधन की कीमतों में राहत देने के लिहाज से कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था. इससे दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमतों में बड़ी गिरावट आयी थी. बता दें कि सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों के साथ-साथ बिजली उत्पाद के लिए भी किया जाता है. ऐसे में सीएनजी की कीमतों के प्रभावित होने से बिजली की दरों पर भी प्रभाव पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.