12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Company Results: वेदांता रिसोर्सेज ने अपने कुल कर्ज के बोझ को 1 अरब डॉलर घटाया

Company Results Live Updates: आईटी कंपनी विप्रो अपने शेयरों को वापस खरीद सकती है. बोर्ड मीटिंग में बायबैक के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. रविवार को कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी. बताया गया कि आने वाले दिनों में होने जा रही बोर्ड मीटिंग में बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा.

लाइव अपडेट

वेदांता रिसोर्सेज ने अपने कुल कर्ज के बोझ को 1 अरब डॉलर घटाया

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने अपने कुल कर्ज में एक अरब डॉलर की कटौती करने के लिए अपने सभी परिपक्व हो रहे कर्ज और बॉन्ड का भुगतान कर दिया है. वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने सोमवार को यह जानकारी दी. फरवरी, 2022 में कर्ज चुकाने में तेजी लाने की घोषणा के बाद से कंपनी अपने कर्ज में 3 अरब डॉलर की कमी ला चुकी है. कंपनी की योजना तीन साल में चार अरब डॉलर का कर्ज कम करने की है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 840 करोड़ रुपये पर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में बढ़ोतरी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बीओएम ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 की मार्च तिमाही में बैंक ने 355 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

रियल एस्टेट फर्म बिड़ला एस्टेट ने मुंबई में आलीशान घर बनाने के लिए भूखंड खरीदा, 600 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य

रियल एस्टेट फर्म बिड़ला एस्टेट ने दक्षिणी मुंबई में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए जमीन का टुकड़ा खरीदा है। कंपनी को इस परियोजना से 600 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व की उम्मीद है. आदित्य बिड़ला समूह की इकाई बिड़ला एस्टेट ने हालांकि जमीन के आकार और सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी के आसार, एक रिजल्ट से मचा धमाल

आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. कंपनी ने मार्च तिमाही में जोरदार मुनाफा हासिल किया है. इस वजह से ब्रोकरेज फर्म ने तगड़ा टार्गेट प्राइस सेट किया है.

TCS, Infosys और HCL Tech जैसी कंपनियों की हायरिंग में 78 फीसदी तक की गिरावट

प्रमुख भारतीय आईटी दिग्गज TCS, Infosys, HCLTech में से अधिकांश कंपनियों के रिजल्ट अपेक्षानुरूप नहीं रहे है. वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में अधिकांश आईटी कंपनियों में भर्तियों में गिरावट आई है. टीसीएस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 22,600 लोगों को नौकरी दी. जबकि, टाटा की इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 22 में 1,03,000 से अधिक लोगों को जोड़ा था. टीसीएस में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 23 में भर्ती में 78 फीसद की भारी गिरावट देखी गई है.

Q4 में Yes बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए, शेयर 2 फीसदी टूटा

जनवरी-मार्च तिमाही में Yes Bank का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान ब्याज से आय यानी एनआईआई 2,105 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.02 से बढ़कर 2.17 फीसदी रहा है. बैंक ने नए कारोबारी साल में भी करीब 5000 करोड़ रुपए के रिकवरी का अनुमान लगाया है. वहीं, यस बैंक का शेयर आज दो फीसदी टूटा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है. तेल एवं पेट्रो रसायन कारोबार से आय बढ़ने और रिटेल व टेलिकॉम की मजबूत ग्रोथ से रिकॉर्ड मुनाफा आया है. बताते चलें कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 16203 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

27 अप्रैल को मिलेगी गुड न्यूज

विप्रो की बोर्ड मीटिंग में बायबैक के अलावा पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के नतीजों पर भी चर्चा होगी. 27 अप्रैल को कंपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर सकती है. शुक्रवार को विप्रो के एक शेयर का भाव 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 368 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था. सोमवार सुबह कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें