Congress New Office: कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ दिल्ली के 9ए, कोटला मार्ग पर बनकर तैयार हो गया है. बुधवार को वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अन्य नेताओं के साथ इस अत्याधुनिक भवन का उद्घाटन किया. इस भवन ने 46 साल पुराने मुख्यालय 24, अकबर रोड की जगह ली है.
निर्माण और लागत
‘इंदिरा भवन’ का निर्माण 252 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसे प्रतिष्ठित कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने बनाया है, जबकि इसका डिज़ाइन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार किया है. यह इमारत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस
इंदिरा भवन में कुल छह फ्लोर हैं. यह इमारत इको-फ्रेंडली है और आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है. इसमें हाईस्पीड इंटरनेट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, और लाइव टेलीकास्ट की सुविधा है.
- पहली मंजिल: कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय.
- विभिन्न विंग्स के ऑफिस: महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य संगठनों के कार्यालय.
मीडिया और रिसर्च सुविधाएं: बड़े मीटिंग हॉल, मीडिया कॉन्फ्रेंस सेंटर, और ऐतिहासिक दस्तावेजों, तस्वीरों व भाषणों को संग्रहित करने के लिए डिज़ाइन आर्काइव और लाइब्रेरी.
सुरक्षा और अन्य सुविधाएं
भवन में हाईटेक सीसीटीवी और आधुनिक सुरक्षा उपाय हैं. इसके अलावा, कैफेटेरिया, रेस्टिंग लाउंज, ग्रीन एरिया, छत पर सोलर पैनल और पार्किंग की भी सुविधाएं हैं.
कांग्रेस मुख्यालय का इतिहास
कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय समय-समय पर बदलते रहे हैं. हालांकि, 46 वर्षों तक अकबर रोड स्थित कार्यालय पार्टी का प्रमुख केंद्र रहा. नया मुख्यालय इस ऐतिहासिक सफर में आधुनिकता और परंपरा का संतुलन स्थापित करता है.
भाजपा मुख्यालय की तुलना
भाजपा मुख्यालय, जिसे डेढ़ साल में पूरा किया गया था.भाजपा पूरे देश में 768 कार्यालय बनाने की योजना पर काम कर रही है, जिनमें से 563 पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं.
Also Read: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में कमाई का शानदार मौका, जानें कम समय में मुनाफे के टिप्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.