कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी तबाही आ गयी है. आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट की वजह से निवेशकों के करोड़ो रुपये डूब गये. इस बीच थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. सेंसेक्स आज के निचले स्तरों से 3500 अंक रिकवर हो गया है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी है और यह 33,270.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में भी निचले स्तरों से 1000 अंकों की रिकवरी है. निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 9650 के पार चला गया है. सेंसेक्स के लिए आज का लो 29,388.97 रहा है. जबकि निफ्टी के लिए 8,555.15 आज का लो रहा है. इसके पहले लोअर सर्किट लगने के बाद 45 मिनट तक शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 3500 अंक से ज्यादा टूटकर 29,200 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 966 अंक लुढ़ककर 8,624 के स्तर पर आ गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 3,171.58 अंकों यानी 9.68 फीसदी की गिरावट के साथ 29,606.56 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 32,214.13 पर खुला और 29,564.58 तक लुढ़का. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 966.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,64.05 पर आ गया जबकि इससे पहले निफ्टी 9,107.60 पर खुला और 9,133.20 तक चढ़ा. पिछले सत्र में निफ्टी 9,590.15 पर बंद हुआ था.इससे पहले शुरुआती कारोबार में झटके लगने के बाद शेयर बाजार को 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था.
Sensex reopens after 45 minutes halt due to lower circuit; plunges 3518.49 points, at 29206.20 currently pic.twitter.com/7lcc8BFCwR
— ANI (@ANI) March 13, 2020
निफ्टी मार्च 2017 के बाद पहली बार 9000 के नीचे आया है. निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया है. निफ्टी आज तीन साल के निचले स्तर पर है तो मिडकैप इंडेक्स चार साल में सबसे कमजोर हुआ है. आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर हैं. फिलहाल शेयर बाजार में आज 45 मिनट के ट्रेडिंग भी रोक दी गई. आज के कारोबार में बैंक निफ्टी करीब 11 फीसदी टूटकर 21,397.45 के स्तर पर आ गया है. एक घंटे बाद फिर से बाजार खुलेगा. अगर गिरावट का दौर जारी रहा तो बाजरा को दिन भर के लिए बंद किया जा सकता है.
BSE Sensex also stops trading for 45 minutes due to lower circuit. Pre-opening to begin at 10.05 am again and BSE Market will open at 10.20 am https://t.co/4nYsZSxIhN pic.twitter.com/xGtCudaMh4
— ANI (@ANI) March 13, 2020
गुरुवार को हालात इतने बदतर हो गए कि अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में ट्रेडिंग 15 मिनट के लिए रोक देनी पड़ी. यानी अमेरिकी शेयर बाजार में 15 मिनट के लिए किसी भी तरह का कारोबार नहीं हुआ. बाद में स्थिति सामान्य होने पर एक बार फिर कारोबार की शुरुआत हुई और अंत में डाउ जोंस 10 फीसदी यानी 2,352.60 अंक लुढ़क कर 21,200.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स गुरुवार को 2919 अंक टूटकर 32778 के स्तर पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स के लिए 2 साल का लो है. इसमें जनवरी के रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं, निफ्टी भी 825 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 9650 के नीचे 9633 के स्तर पर बंद हुआ. सितंबर 2017 के बाद पहली बार निफ्टी 9700 के नीचे आया है. यह निफ्टी में करीब 36 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है. मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 11 फीसदी तक कमजोरी देखने को मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.