Credit Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये बेहद महत्वपूर्ण खबर है. देश की बड़ी बैंकों में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI, Axis Bank और Yes Bank अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव करने जा रहा है. इसका सीधा असर आपके पॉकेट पर पड़ने वाला है. इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने ये बदलाव दिसंबर 2023 से लागू कर दिया है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल.
Read Also: सेबी की चिंता के बाद, मिड और स्मॉल-कैप स्कीम्स में निवेश पर आईसीआईसीआई ने लगाया चेक
एसबीआई कार्ड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने रेट ऑफ इंट्रेस्ट कैल्कुलेशन फॉर्मूला में संशोधित किया है. ये 15 मार्च से लागू होने वाला है. नये नियम में कम से कम देय राशि (Minimum Amount to Pay) में जीएसटी, ईएमआई राशि, शुल्क या फी का 100 प्रतिशत या फाइनेंस चार्ज के साथ खुदरा खर्च, कैश एडवांस और ओवर लिमिट की राशि शामिल होगी. नया फॉर्मूला, एमएडी = कुल जीएसटी + ईएमआई राशि + 100 प्रतिशत शुल्क/शुल्क + अधिक (5 प्रतिशत या 100 प्रतिशत वित्त शुल्क) होगा. इसके साथ ही, 1 अप्रैल से, AURUM, SBI कार्ड एलीट, सिंपलीक्लिक और अन्य कई SBI क्रेडिट कार्डों के लिए किराए के भुगतान के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा. यह परिवर्तन विभिन्न श्रेणियों के कार्डों को प्रभावित करेगा.
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस ऑफर कर रहा है. इसके लिए उन्हें तीन महीने में कम से कम 35 हजार का खर्च कार्ड के माध्यम से करना पड़ेगा. इसकी पूरी जानकारी आईसीआईसीआई की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ने क्रेडिट कार्ड लेनदेन के लिए एक नया फी स्ट्रक्चर पेश किया है. सभी रेंट ट्रांजैक्शन पर अब एक प्रतिशत का सरचार्ज देना होगा, जो अधिकतम 1500 रुपये होगा. भारतीय व्यापारियों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय लेनदेन या विदेशों में भारतीय मुद्रा में लेनदेन के लिए 1% प्लस कर के डायनेमिक करेंसी कनवर्जन (DCC) मार्कअप शुल्क के अतिरिक्त है. इसके अलावा, किराया और वॉलेट लेनदेन को माइलस्टोन लाभ और वार्षिक शुल्क रिवर्सल के लिए खर्च सीमा से बाहर रखा जाएगा. बैंक ने ये संशोधन 5 मार्च से लागू कर दिया है.
यस बैंक क्रेडिट कार्ड
यस बैंक अब ग्राहकों को केवल मूल क्रेडिट कार्ड रखने पर मुफ्त लाभ नहीं देगा. बैंक ने अपनी घरेलू लाउंज एक्सेस नीति को अपडेट किया है. अब ग्राहक को कार्ड से कम से कम एक तिमाही में दस हजार का खर्च करना होगा. यह संशोधन 1 अप्रैल से प्रभावी होगा. जो व्यक्ति अप्रैल/मई/जून 2024 में लाउंज एक्सेस का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 21 दिसंबर, 2023 से 20 मार्च, 2024 की अवधि में आवश्यक व्यय को पूरा करना होगा. नीति परिवर्तन से यस बैंक एलीट, यस बीवाईओसी, यस वेलनेस प्लस, यस मार्की, यस सेलेक्ट, यस रिजर्व, यस फर्स्ट प्रेफर्ड और अन्य क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों पर असर पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.