देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. यह जानकारी पीटीआई के हवाले से आ रही है. गाड़ी में चार लोग थे. साइरस मिस्त्री के अलावा एक और व्यक्ति की हादसे में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हादसा मुंबई के पालघर के पास हुई.
अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे सायरस मिस्त्री
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब सायरस मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, दुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है.
#WATCH | 4 people present inside vehicle that crashed in Maharashtra's Palghar area, leading to the death of ex-Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry & one Jahangir Dinsha Pandol. One Darius Pandole & Anayata Pandole injured: Palghar Police
(Video source: Palghar Dist Info Office) https://t.co/mWOib54hKa pic.twitter.com/zNjrN4S0dw
— ANI (@ANI) September 4, 2022
कार में चार लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि कार में साइरस मिस्त्री के अलावा तीन और लोग सवार थे. जिसमें साइरस मिस्त्री के अलावा एक और व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. इस हादसे में मिस्त्री के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें कार चालक भी शामिल है. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बारे में अधिक जानकारी घायलों से जुटाने की कोशिश की जाएगी. कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.
फडणवीस ने जांच का दिया आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस से उस सड़क दुर्घटना की विस्तृत जांच करने को कहा, जिसमें साइरस मिस्त्री की मौत हुई है. साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, हैरान और गहरा दुख दिया, डीजीपी से बात की और विस्तृत जांच के निर्देश दिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.