Debit Card: हमारे और आपके लिए आज के वक्त में डेबिट कार्ड बैंकिंग का एक अहम हिस्सा बन गया है. ये आपको कैश निकालने से लेकर पेमेंट करने तक की सुविधा देता है. हालांकि, डेबिट कार्ड की सुविधा के लिए बैंक के द्वारा सालाना आधार पर कुछ चार्ज किया जाता है. ये चार्ज अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग हो सकता है. बैंक के द्वारा कुछ चार्ज डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के बदले लिया जाता है. जबकि, कुछ चार्ज डेबिट कार्ड के परिस्थिति के हिसाब से लिया जाता है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बैंक के द्वारा किन-किन परिस्थियों में ग्राहकों से चार्ज वसूला जाता है. अगर नहीं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं.
सालाना देना होता है रखरखाव का चार्ज
किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड होल्डर को साल में एक बार कार्ड रखने के एवज में सालाना शुल्क देना पड़ता है. ये सामान्य रुप से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हो सकता है. हालांकि, शुल्क का निर्धारण बैंक के कॉर्ड कंपनी के साथ समझौते या अपने पॉलिसी के तहत फिक्स होती है.
कार्ड रिप्लेसमेंट करने के लिए भी देना होगा पैसा
किसी कारण से आपका एटीएम कार्ड टूट जाए, कहीं गुम या चोरी हो जाए या किसी भी समस्या के कारण अगर उसे रिप्लेस करना पड़ता है तो उसके बैंक शुल्क लेता है. हालांकि, कुछ बैंक अपने ग्राहकों को कुछ खास स्थिति में कार्ड के खराब होने पर रिप्लेसमेंट शुल्क में राहत भी देते हैं. सामान्य रुप से इसके लिए बैंक के द्वारा 100 से 300 रुपये तक चार्ज किया जा सकता है.
Also Read: Swiggy ने ट्रेन के बाद पानी में भी शुरू की फूड डिलीवरी सर्विस, यहां मिलेगी स्पेशल व्यवस्था
फ्री एटीएम यूज की है लिमिट
किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड से नकदी निकासी के लिए कोई सीमा नहीं है. मगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो उसके लिए एक निश्चित सीमा के बाद आपसे बैंक चार्ज वसूल सकती है. 10 रुपये से 30 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज हो सकता है.
इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज
डेबिट कार्ड से विदेश में की गयी नकद निकासी, बैलेंस चेक या शॉपिंग के लिए बैंक के द्वारा शुल्क लगाया जाता है. ये अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.