22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pan Aadhaar Link: पैन को आधार से लिंक करते समय हो रही परेशानी, इनकम टैक्स विभाग ने दिया ये अपडेट

Pan Aadhaar Link: आयकर विभाग ने एक ट्वीट में पैन-आधार लिंकिंग प्रक्रिया के दौरान जनसांख्यिकीय जानकारी मेल नहीं खाने की संभावना को स्वीकार करते हुए इस मुद्दे को लेकर जानकारी दी है.

Pan Aadhaar Link: पैन और आधार नंबर को लिंक कराने की समय सीमा 30 जून 2023 को समाप्त हो रही है. इस प्रोसेस को पूरा करने में कई लोगों को परेशानी आ रही है. आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक ट्वीट में पैन-आधार लिंकिंग प्रक्रिया के दौरान जनसांख्यिकीय (Demographic Mismatches) जानकारी मेल नहीं खाने की संभावना को स्वीकार करते हुए इस मुद्दे को लेकर जानकारी दी है.

इन केंद्रों पर जाकर सही करवा सकते है जानकारी

आयकर विभाग की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पैन को आधार से लिंक करते समय किन जनसांख्यिकीय कारणों के कारण आपको परेशानी आ रही है. पैन और आधार को आसानी से जोड़ने के लिए आयकर विभाग ने बायोमेट्रिक-आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा दी है. पैन धारक पैन सेवा प्रदाताओं (Protean & UTIITSL) के केंद्रों पर जाकर इन जानकारी को सही करवा सकते हैं.

ऑनलाइन माध्यम से भी ठीक करा सकते है जानकारी

बताते चलें कि किसी भी जनसांख्यिकीय बेमेल के मामले में पैन और आधार को आसानी से लिंक करने के लिए बायोमिट्रिक-आधारित वैरिफिकेशन के जरिये किया जा सकता है. पैन-आधार लिंकिंग प्रक्रिया में जनसांख्यिकी बेमेल तब होता है जब दोनों कार्डों पर दी गई पर्सनल जानकारी अलग-अलग होती है. इसमें नाम की स्पेलिंग का अलग होना, डेट ऑफ बर्थ की जानकारी अलग होना आदि शामिल है. इसमें जेंडर का गलत होना भी शामिल है. यदि आपके पैन-आधार में जनसांख्यिकी जानकारी अगल-अलग है तो आप दोनों कार्डों को लिंक नहीं कर पाएंगे. लिंक करने से पहले आपको अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड में बेमेल जानकारी को ठीक कराना होगा. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से यह जानकारी ठीक करा सकते हैं. इसी तरह अपने आधार कार्ड में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए आप नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें