15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DGCA fine on Indigo: टेल स्ट्राइक की घटना पर डीजीसीए सख्त, इंडिगो एयरलाइंस पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

DGCA fine on Indigo: इंडिगो एयरलाइंस पर पिछले छह महीने में चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने बड़ा एक्शन लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

DGCA fine on Indigo: इंडिगो एयरलाइंस पर पिछले छह महीने में चार टेल स्ट्राइक की घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने बड़ा एक्शन लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही, डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही पायलटों और चालक दल के सदस्यों को संवेदनशील बनाने को कहा था. संस्थान ने विमान कंपनी को ये कॉकपिट में लोगों के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं को रोकने के संबंध में दिया था.

डीजीसीए ऑडिट में मिली कई गड़बड़िया

डीजीसीए ने बताया है कि इंडिगो एयरलाइंस में वर्ष 2023 में छह महीने की अवधि के भीतर ए321 विमानों में चार टेल स्ट्राइक की घटनाएं हुई. नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस की विशेष लेखा परीक्षा की और प्रचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा निगरानी कार्यक्रम पर उनके प्रलेखन और प्रक्रिया की समीक्षा की. ऑडिट में परिचालन-प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित कुछ कमियां पायी गयी. इसके बाद, महानिदेशालय ने मेसर्स इंडिगो एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि में जवाब देने को कहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें