Dharmpal Lakra Net Worth: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 10 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी हो गई है. इसके साथ ही, अब 17 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और लोग अपना पर्चा दाखिल करना शुरू कर देंगे. 5 फरवरी को मतदान होगा, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे और 25 फरवरी तक नई सरकार बन जाएगी. नामाकंन की प्रक्रिया शुरू होते ही पर्चा दाखिल करने वाले दिग्गज नेताओं की संपत्तियों का लेखा-जोखा मीडिया की सुर्खियों में दिखाई देने लगेंगे. लेकिन, वर्तमान विधानसभा के विधायकों में सबसे अमीर विधायक कौन है? अब शायद लोग भूल गए होंगे. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधायक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस विधायक का नाम धर्मपाल लाकड़ा है और मुंडका विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं. इनकी संपत्ति के बारे में आप जानेंगे, तो आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. आइए जानते हैं.
धर्मपाल लाकड़ा के पास 292 करोड़ की संपत्ति
दिल्ली विधानसभा के मुंडका क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक धर्मपाल लाकड़ा अपनी संपत्ति के कारण चर्चा में रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, धर्मपाल लाकड़ा की कुल संपत्ति 292 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इस संपत्ति ने उन्हें दिल्ली विधानसभा के सबसे धनी विधायकों में स्थान दिलाया.
धर्मपाल लाकड़ा के पास चल-अचल संपत्ति
चुनावी हलफनामे के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता धर्मपाल लाकड़ा के पास 3.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें नकद, बैंक बैलेंस और अन्य वित्तीय उपकरण शामिल हैं. उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 243 करोड़ रुपये है. इसमें कृषि भूमि, व्यावसायिक संपत्तियां और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. धर्मपाल लाकड़ा ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा पारिवारिक विरासत और व्यवसाय से अर्जित किया है.
इसे भी पढ़ें: भारत के मुकाबले में चीन में 8 घंटे कम काम, फिर भी उत्पादन टनाटन, जानें कैसे
धर्मपाल लाकड़ा के आय के स्रोत
धर्मपाल लाकड़ा एक सफल व्यवसायी और जमीन के मालिक हैं. उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत उनके कृषि व्यवसाय और जमीन की बिक्री-खरीद से आता है. इसके अलावा, उन्होंने पारिवारिक संपत्ति का भी विस्तार किया है. धर्मपाल लाकड़ा की संपत्ति के आधार पर माना जाता है कि उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और अन्य सुविधाएं हैं. हालांकि, उनके चुनावी हलफनामे में इनका विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, जानें क्या है इसकी खासियत
2020 के चुनाव में सुर्खियों में छाए थे धर्मपाल लाकड़ा
धर्मपाल लाकड़ा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में मुंडका सीट से जीत हासिल की थी। उनकी संपत्ति और आय के स्रोतों ने राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को जन्म दिया है. वे सुर्खियों में बने रहे थे. हालांकि, 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काट दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में उनकी भूमिका पर सवाल उठे.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.