25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump का बड़ा बयान, यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने की दी धमकी, भारत को रहना होगा सतर्क

Donald Trump का बड़ा बयान, यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने की दी धमकी, वैश्विक व्यापार पर असर डालते हुए भारत को सतर्क रहने की जरूरत.

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया है कि यूरोपियन यूनियन (EU) पर भी जल्द ही टैरिफ लगाए जाएंगे. उनका कहना है कि यूरोप लंबे समय से अमेरिका का फायदा उठा रहा है और अब इस असंतुलन को खत्म किया जाएगा. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि हालांकि वह तारीखों का खुलासा नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह कदम जल्द ही उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका वर्तमान में 27 देशों के साथ व्यापार घाटे का सामना कर रहा है, और यह स्थिति अस्वीकार्य है.

मेक्सिको, कनाडा और चीन के बाद यूरोप की बारी

ट्रंप ने अपनी सरकार के पहले दिनों में ही मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर भारी टैरिफ लगाए थे और अब उनका लक्ष्य यूरोपीय संघ है. ट्रंप के अनुसार, यूरोपियन देशों ने व्यापारिक फायदे के लिए अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन अब यह सिलसिला खत्म किया जाएगा. ट्रंप का यह कदम उनके व्यापारिक नीतियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और देश के आर्थिक हितों की रक्षा करना है.

Also Read : भारत को फोर्ब्स लिस्ट से बाहर किया, मुस्लिम देश टॉप 10 में शामिल

सैन्य सहयोग पर भी सवाल

ट्रंप का यह भी कहना था कि यूरोपीय देशों को अमेरिका की सैन्य मदद पर निर्भर रहने के बजाय अपनी सुरक्षा के लिए खुद से कदम उठाने चाहिए. उनका मानना है कि यूरोप को अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए हथियारों पर खर्च करना चाहिए और अपने रक्षा बजट को बढ़ाना चाहिए. यह बयान यूरोपियन देशों के लिए एक संकेत है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए ज्यादा जिम्मेदार बनें.

साउथ अफ्रीका पर कटौती

ट्रंप ने साउथ अफ्रीका को मिलने वाली फंडिंग में भी कटौती की है, यह कहते हुए कि वहां एक खास वर्ग के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. उनका कहना था कि जब तक इस मुद्दे की जांच पूरी नहीं होती, तब तक फंडिंग रोकी जाएगी.

अमेरिकी आर्थिक हितों की रक्षा

हालांकि ट्रंप का यह कदम अमेरिकी नागरिकों को कुछ समय के लिए कठिनाई में डाल सकता है, लेकिन उनका कहना है कि यह कदम अंततः अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि जो लोग अमेरिका से प्यार करते हैं, वे उनके इस फैसले के साथ खड़े होंगे. उनका उद्देश्य अमेरिका को फिर से एक महान राष्ट्र बनाना है और इसके लिए वे किसी भी कीमत पर तैयार हैं.

Also Read: बदल गए कई बड़े नियम, जल्दी करें जरूरी काम, नहीं तो उठानी पड़ सकती है मुश्किलें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें