15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Driving License रिन्यूअल कराने में नहीं होगी परेशानी, अब ऑनलाइन करा सकते हैं ये काम, होगी सुविधा

Driving License, Latest News Updates, Hindi News, Driving License Kaise Renewal Kare: डीएल (Driving License, ड्राइविंग लाइसेंस, DL) आवेदकों के लिए अच्छी खबर है़ अब डीएल रिन्यूअल (Driving License Renewal ) के लिए आवेदक पहले ही मेडिकल (Medical) करा सकेंगे. इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट (Format) उपलब्ध करा दिया गया है.

  • अब ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदक पहले ही मेडिकल करा सकेंगे.

  • फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है, सारथी सर्विस की वेबसाइट पर जाना होगा

  • किसी एमबीबीएस डॉक्टर से मेडिकल करा सकते हैं.

Driving License, Latest News Updates, Hindi News, Driving License Kaise Renewal Kare: डीएल (Driving License, ड्राइविंग लाइसेंस, DL) आवेदकों के लिए अच्छी खबर है़ अब डीएल रिन्यूअल (Driving License Renewal ) के लिए आवेदक पहले ही मेडिकल (Medical) करा सकेंगे. इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट (Format) उपलब्ध करा दिया गया है. यह फाॅर्मेट सारथी सर्विस की वेबसाइट (Sarathi Service website) पर जाने के बाद स्टेट का विकल्प चुनने पर अप्लाइ फॉर डीएल रिन्यूअल (Apply for Driving License ​​Renewals) में क्लिक करने पर मिलेगा.

क्लिक करते ही सबसे नीचे डाउनलोड फॉर्म 1-ए का विकल्प मिलेगा़ इसे डाउनलोड करके नाम, आइडेंटिफिकेशन मार्क्स, ब्लड ग्रुप भर कर और फोटो चिपका कर किसी एमबीबीएस डॉक्टर से मेडिकल करा सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने पर इस मेडिकल को अपलोड करना है़ इसमें आवेदक की उम्र 40 साल से अधिक होनी चाहिए़

खास बातें:-

  • डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) आवेदकों के लिए अच्छी खबर है़

  • अब ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदक पहले ही मेडिकल करा सकेंगे.

  • फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है, सारथी सर्विस की वेबसाइट पर जाना होगा

  • क्लिक करते ही सबसे नीचे डाउनलोड फॉर्म 1-ए का विकल्प मिलेगा़

  • नाम, आइडेंटिफिकेशन मार्क्स, ब्लड ग्रुप भरना होगा

  • किसी एमबीबीएस डॉक्टर से मेडिकल करा सकते हैं.

  • लर्नर लाइसेंस में प्रिंटेड निकलता है मेडिकल

लर्नर लाइसेंस में प्रिंटेड निकलता है मेडिकल : नया लाइसेंस बनाने के दौरान लर्नर लाइसेंस के लिए पूरी जानकारी भरने के बाद ही मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म 1-ए प्रिंटेड निकलता है. इसमें सारी जानकारी भरी रहती है़ केवल आवेदक को फोटो चिपकाना है़ इसमें पहले मेडिकल कराने का विकल्प नहीं है़

यहां मिलेगा फॉर्मेट

sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/state Selection.do

डीएल रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन अप्लाई के पहले ही आवेदकों को मेडिकल कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है़ इसके लिए फॉर्मेट उपलब्ध करा दिया गया है़

-प्रवीण कुमार प्रकाश, डीटीओ, रांची

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें