16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Economy Crisis: आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान, महंगाई से कोहराम, 650 रुपये किलो बिक रहा चिकन

Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक संकट कितना गहरा गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाक सरकार ने वाशिंगटन में अपने दूतावास की संपत्ति को बिक्री के लिए बोली मंगाई है.

Pakistan Economy Crisis: श्रीलंका की तरह पाकिस्तान में आर्थिक संकट काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान में आर्थिक संकट कितना गहरा गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाक सरकार ने वाशिंगटन में अपने दूतावास की संपत्ति को बिक्री के लिए बोली मंगाई है. इसके साथ ही ईंधन की बचत के लिए शॉपिंग मॉल, शादी के हॉल, रेस्तरां और बाजारों को जल्दी बंद करने का निर्देश दिया है.

पाकिस्तान में चरम पर महंगाई

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, देश में दिसंबर में रिकॉर्ड 24.5 फीसदी महंगाई दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि 2023 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में पाकिस्तान की वित्तीय हालत और खराब हो सकती है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पास कच्चे तेल आयात करने के लिए पैसे की कमी हो रही है.

10 हजार में बिक रहा गैस सिलेंडर

पाकिस्तान में र्थिक बदहाली का आलम यह है कि लोग प्लास्टिक थैली में एलपीजी गैस खरीद रहे है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 10 हजार रुपये पहुंचने से जनता के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है. इसके चलते लोग प्लास्टिक थैली में गैस खरीद रहे हैं. प्लास्टिक थैली में एलपीजी गैस 500 से 900 रुपये तक में उपलब्ध है. वहीं, डीजल 227.80 रुपये और पेट्रोल 214.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मिट्टी का तेल 171.83 रुपये लीटर बिक रहा है.

650 रुपये किलो बिक रहा चिकन , जानिए क्या है आटे की कीमत

पाकिस्तान में महंगाई ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में गेहूं के आटे और चिकन की कीमतों में बेलगाम बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में चिकन 650 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. साथ ही हड्डी रहित मांस 800-900 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, आटे की कीमतें 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. मिलर्स और होलसेलर्स के मुताबिक, ओपन मार्केट में 100 किलो गेहूं बैग 12,000-12,500 रुपये की रेट पर बिक रहा है. वहीं, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यह 10,600 रुपये था. जबकि, नवंबर में यह 8300 रुपये पर बिक रहा था. खुदरा विक्रेताओं ने ब्रांडेड महीन आटे की नई दरें जारी की हैं. पिछले सप्ताह अशरफी ब्रांड का आटा 700 रुपये और 1400 रुपये प्रति 5 और 10 किग्रा था, जिसकी अब कीमत क्रमशः 775 रुपये और 1530 रुपये हो गई है.

गोल्ड प्राइस ऑल टाइम हाई पर

पाकिस्तान में गोल्ड की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर चुका है. पाकिस्तान में एक तोला और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत क्रमश: 1,88,600 रुपये और 1,61,694 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को गोल्ड की कीमत में 900 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.

विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 2 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में चार साल के निम्नतम स्तर 6.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी मुद्रा भंडार पिछली बार 18 जनवरी, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान 6.64 बिलियन अमरीकी डॉलर पर दर्ज किया गया था.

पुलिस कांस्टेबल के लिए स्टेडियम में एक्जाम

पाकिस्तान का आर्थिक हालात कितना खराब है कि 1667 पुलिस कांस्टेबल के लिए 30 हजार बच्चों को एक साथ खुले स्टेडियम बैठाकर एग्जाम लिया गया. इस्लामाबाद के पुलिस कांस्टेबल के लिए यह एग्जाम लिया गया. पाकिस्तान में 31 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. बताते चलें कि पाकिस्तान पिछले साल भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया था, जिससे जान-माल की भारी तबाही हुई थी और 33 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे. विश्व बैंक ने 28 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित अपने आकलन बयान में कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान और आर्थिक नुकसान का अनुमान 30 अरब डॉलर से अधिक होने का लगाया था.

Also Read: LAC Dispute: चीनी विदेश मंत्री के बयान पर भारत की प्रतिक्रिया, बॉर्डर पर शांति होगी ​तभी सुधरेंगे संबंध

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें