13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus outbreak की वजह से भारत में 2 फीसदी घट सकती है आर्थिक वृद्धि की रफ्तार

Coronavirus outbreak की वजह से भारत की आर्थिक वृद्धि यानी जीडीपी ग्रोथ में 2 फीसदी तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. ब्रिटेन की एक ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज ने बुधवार को चेतावनी दी है.

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज ने बुधवार को चेतावनी दी कि लोगों के एकांत में रहने जैसे निवारक उपायों के चलते आर्थिक वृद्धि में दो फीसदी तक की कमी हो सकती है. अर्थव्यवस्था पहले ही दबाव का समाना कर रही है. बार्कलेज ने अपनी टिप्पणी में कहा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी और इसके प्रभाव के चलते वृद्धि में आधा फीसदी तक मजबूती का अनुमान है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मंगलवार तक इनकी संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. ताजा मामले पुणे और बेंगलुरु से सामने आए हैं. इस महामारी से पहले ही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आर्थिक वृद्धि दर दशक में सबसे कम पांच फीसदी तक आ गयी है.

बार्कलेज ने कोरोना वायरस से भारत पर होने वाले असर के बारे में कहा कि हमारा मानना है कि वृद्धि के लिए सबसे बड़ा जोखिम लोगों के जमा होने पर रोक या आवाजाही की पाबंदी और संबंधित उपभोक्त व्यय, निवेश और सेवा गतिविधियों में कमी के कारण है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे निवेश गतिविधियां प्रभावित होंगी और निवारक उपायों के चलते वृद्धि को कुल दो फीसदी तक झटका लग सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें